Ferozepur : युवक की हत्या मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, 5 आरोपी गिरफ्तार

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 26 Mar, 2024 07:32 PM

ferozepur police got success in the murder of youth

अबोहर के सीतो गुन्नो में करीब एक सप्ताह पहले एक युवक की हुई हत्या के मामले में थाना बहाववाला पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

अबोहर : अबोहर के सीतो गुन्नो में करीब एक सप्ताह पहले एक युवक की हुई हत्या के मामले में थाना बहाववाला पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। डी.एस.पी. देहाती बल्लूआना सुखविंदर सिंह बराड़ व थाना बहाववाला के प्रभारी जसविंदर सिंह ने बताया कि अंकित बिश्रोई व नील कमल एंड पवन भाट गैंग में पिछले काफी समय से पुरानी रंजिश चली आ रही है। इन सभी पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

एक सप्ताह पहले इन दोनों गिरोह के सदस्यों ने रंजिश निकालने के लिए एक-दूसरे को स्कूल के निकट मिलने बुलाया। जहां पर अंकित बिश्रोई गैंग में करीब 20 युवक शामिल हुए जबकि नील कमल एंड पवन भाट गिरोह के 8 सदस्य शामिल हुए, जिन्होंने एक दूसरे पर कातिलाना हमला कर दिया इस हमले में नीलकमल गिरोह के युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर सुरेंद्र सिंह की हत्या कर दी। जबकि उनके साथी लवप्रीत को बुरी तरह से घायल कर दिया। जिसके बाद घायल लव्रपीत सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें-  पंजाब में BJP का विरोध,  इस गांव में लगे No Entry के बोर्ड, जानें क्यों..

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मृतक के भाई मंगत सिंह उर्फ मंगा के बयान पर पवन भाट पुत्र श्रवण राम, नीलकमल पुत्र पालाराम, हरदीप उर्फ लडिया पुत्र देवी लाल, धर्मवीर पुत्र महेन्द्र, कुलदीप पुत्र बोहड़, विशाल पुत्र महेन्द्र, राजू उर्फ नानियां पुत्र पप्पूराम, पवन पुत्र कालूराम, धर्मा पुत्र श्रवण, राकेश उर्फ राकू, भरत ठाकर पुत्र राजू, रवि पुत्र नेपाल निवासी सीतो गुन्नों, कंवल पुत्र महेन्द्र, विनोद उर्फ खन्ना पुत्र विजय पाल, सोनू पुत्र शेरराम निवासी सुखचैन, बिंदू मेघ पुत्र पप्पूराम निवासी गांव खैरपुर, धर्मपाल उर्फ गुग्गी पुत्र मुखराम, राकेश उर्फ राकू पुत्र पप्पूराम निवासी गांव सरदारपुरा, विकास पुत्र सुनील निवासी कालूआना जिला सिरसा सहित करीब 10 अन्य युवकों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया था।

पुलिस ने इन सभी नामजद युवकों में से नीलकमल गैंग के मुख्य सरगना नीलकमल, पवन भाट के अलावा मृतक सुरेन्द्र पर 21 बार वार करने वाले मुख्य आरोपी रवि तथा विशाल और धर्मपाल को काबू कर लिया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से की गई पूछताछ में सामने आया है रंजिश के चलते उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है और रवि ने माना है कि उसने शराब के नशे में धुत्त होने के कारण मृतक सुरेन्द्र पर इतने वार किए थे।

यह भी पढ़ें-  Punjab : मलेशिया से चल रहे Drug Racket का पर्दाफाश, हेरोइन सहित 2 गिरफ्तार

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!