Edited By Kamini,Updated: 01 Apr, 2022 03:14 PM

68 वर्षीय एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का समाचार प्राप्त हुआ है। इसका पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव ..........
लुधियाना (ऋषि) : 68 वर्षीय एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का समाचार प्राप्त हुआ है। इसका पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने पड़ोसियों से तंग आकर यह कदम उठाया है। मृतक की पहचान जसविंदर सिंह निवासी दशमेश नगर के रूप में हुई है जिसका घर के अंदर ऑटो स्पेयर पार्ट्स का कारोबार था। पुलिस ने इस मामले में पिता-पुत्र समेत 5 लोगों को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान वरुणजीत सिंह और उसका बेटा हरप्रीत सिंह सहित गुरमीत सिंह, राकेश भोला और अमर के रूप में हुई है। मृतक की पहचान दशमेश नगर निवासी जसविंदर सिंह के रूप में हुई है,
मृतक जसविंदर की 2 बेटियां हैं और दोनों की शादी हो चुकी है। दामाद गुरमिंदर सिंह ने बताया कि नामजद आरोपित हमेशा अपनी मोटरसाइकिल दुकान के सामने खड़ी करता था। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में पिछले कुछ समय से झगड़ा हो चुका है। बुधवार की रात को पति- पत्नी को एक साथ किसी काम पर जाना था। जब एक्टिवा को गेट से बाहर निकालने लगे तो पड़ोसी पिता-पुत्र का मोटरसाइकिल आगे खड़ा होने कारण नहीं निकल पा रहे थे। जब पड़ोसियों से कोमोटरसाइकिल साइड पर करने के लिए कहा तो वह झगड़े पर उतर आए। परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी पिता-पुत्र ने पहले नजदीक के लोगो को इकट्ठा करके अपमानित किया और फिर जबरन माफी मंगवाई। इस बात से दुखी होकर उसके ससुर ने रात में दुकान के अंदर फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here