पंजाब में किसानों का एक संगठन फिर बैठा धरने पर, रोक दी पैसेंजर ट्रेन

Edited By Sunita sarangal,Updated: 24 Nov, 2020 09:59 AM

पंजाब में किसानों ने फिर से कृषि कानूनों के खिलाफ अपना रोष प्रदर्शन शुरू कर दिया है। किसानों ने फिर से ट्रैक पर.......

अमृतसर: पंजाब में किसानों ने फिर से कृषि कानूनों के खिलाफ अपना रोष प्रदर्शन शुरू कर दिया है। किसानों ने फिर से ट्रैक पर बैठ कर पैसेंजर ट्रेनों के लिए रास्ता बंद कर दिया है। किसान पैसेंजर गाड़ियों को रास्ता न देने पर अड़ गए हैं।

PunjabKesari, farmers sitting in punjab again on strike did not let passenger train

जानकारी के अनुसार देर रात फिर से किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के किसान जंडियाला गुरु के रेलवे ट्रैक पर बैठ गए थे। इसी के चलते मुंबई से आने वाली स्वर्ण मंदिर मेल (गोल्डन एक्सप्रैस) का रूट डायवर्ट करना पड़ा था। संघर्ष कमेंटी के किसानों द्वारा मालगाड़ी के लिए ट्रैक खाली कर दिया गया। सिर्फ मालगाड़ी को ही रास्ता देने के लिए किसान ट्रैक से उठे थे। मालगाड़ी के जाने के बाद किसान फिर से ट्रैक पर बैठ गए। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

यात्रियों का कहना है कि सरकार को किसानों की बात सुन लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वो किसानों के साथ है। वहीं डी.सी. ने कहा कि रेलवे से मीटिंग करने के बाद ही ट्रेनों को चलाया जाएगा। यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसलिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। 


 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!