Edited By Sunita sarangal,Updated: 24 Nov, 2020 09:59 AM
पंजाब में किसानों ने फिर से कृषि कानूनों के खिलाफ अपना रोष प्रदर्शन शुरू कर दिया है। किसानों ने फिर से ट्रैक पर.......
अमृतसर: पंजाब में किसानों ने फिर से कृषि कानूनों के खिलाफ अपना रोष प्रदर्शन शुरू कर दिया है। किसानों ने फिर से ट्रैक पर बैठ कर पैसेंजर ट्रेनों के लिए रास्ता बंद कर दिया है। किसान पैसेंजर गाड़ियों को रास्ता न देने पर अड़ गए हैं।
जानकारी के अनुसार देर रात फिर से किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के किसान जंडियाला गुरु के रेलवे ट्रैक पर बैठ गए थे। इसी के चलते मुंबई से आने वाली स्वर्ण मंदिर मेल (गोल्डन एक्सप्रैस) का रूट डायवर्ट करना पड़ा था। संघर्ष कमेंटी के किसानों द्वारा मालगाड़ी के लिए ट्रैक खाली कर दिया गया। सिर्फ मालगाड़ी को ही रास्ता देने के लिए किसान ट्रैक से उठे थे। मालगाड़ी के जाने के बाद किसान फिर से ट्रैक पर बैठ गए। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
यात्रियों का कहना है कि सरकार को किसानों की बात सुन लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वो किसानों के साथ है। वहीं डी.सी. ने कहा कि रेलवे से मीटिंग करने के बाद ही ट्रेनों को चलाया जाएगा। यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसलिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।