Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 Oct, 2023 10:59 PM

मोगा में बासमती धान से भरे 5 ट्रकों को किसानों द्वारा पकड़कर पुलिस के हवाले करने का मामला सामने आया है।
मोगा : पंजाब में एक तरफ जहां धान की खरीद शुरू हो गई है, वहीं दूसरे राज्यों से धान की आमद होना भी शुरू हो गया है। मोगा में आज किसानों द्वारा बासमती धान से भरे 5 ट्रकों को पकड़कर पुलिस के हवाले करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि डगरू गांव के पास फिरोजपुर की ओर जा रहे बासमती धान से लदे 5 ट्रकों को किसानों ने काबू कर लिया तथा मौके पर खाद्य आपूर्ति विभाग और मार्कीट कमेटी को बुला लिया, जिन्होंने मौके पर पहुंच कर धान से लदे उक्त ट्रकों के बिल व कागजात चैक किए। मार्कीट कमेटी का कहना है कि दो ट्रकों के पास आनलाइन टोकन नंबर है, जबकि अन्य ट्रक जोकि पंजाब से आए हैं, उनको पुलिस के हवाले किया जा रहा है। इस दौरान किसानों का कहना था कि अगर यह फसल बाहरी राज्यों से आएगी तो उनकी फसल कैसे बिकेगी। उनका कहना है कि जब तक उनकी फसल नहीं बिक जाती, तब तक वे इन ट्रकों को नहीं छोड़ेंगे।