गायब हो गए ये Bollywood के मशहूर Actors! करीबी फिल्म सितारे भी हैरत में

Edited By Kalash,Updated: 16 Apr, 2025 02:33 PM

famous bollywood stars disappeared

बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में कई सितारों ने खूब नाम कमाया और कई अपने करियर की शुरूआत में ही फ्लॉप हो गए।

पंजाब डेस्क : बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में कई सितारों ने खूब नाम कमाया और कई अपने करियर की शुरूआत में ही फ्लॉप हो गए। वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे भी हैं जो अचानक गायब हो गए। अब वह कहां है और क्या कर रहें इस बारे में उनके परिवार वालों को भी नहीं पता। वहीं यह भी नहीं पता चल पाया है कि वह इतना नाम कमाने के बाद अचानक क्यों गायब हुए। अब वह कहां है और कैसे जिंदगी जी रहे हैं यह किसी को भी नहीं पता है। 

विशाल ठक्कर

विशाल ठक्कर फिल्मों के साथ-साथ कई टीवी शोज में भी काम कर चुके हैं। 2016 से वह लापता है। कहा जाता है कि फिल्म देखने गए विशाल घर नहीं लौटे और परिवार आज भी उनके इंतजार में पलके बिछाए बैठा है। उनकी मां ने बताया वह आज तक पछतावे में जी रही है क्योंकि विशाल ने उन्हें अपने साथ फिल्म देखने जाने के लिए कहा था पर वह नहीं गई।    

मालिनी शर्मा 

'राज' हॉरर ​फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और इसे लोगों ने खूब पसंद किया गया। इस फिल्म में एक्ट्रेस मालिनी शर्मा भूत बनी थी। इसके बाद वह गायब हो गईं और उनके बारे में किसी को भी नहीं पता।    

जैस्मिन धुन्ना

जैस्मिन धुन्ना की वीराना फिल्म तो आपने देखी ही होगी। 1979 में 'सरकारी मेहमान' फिल्म से डेब्यू करने वाली जैस्मिन धुन्ना अपनी हॉरर फिल्म 'वीराना' के बाद काफी मशहूर हो गईं थी। इतना नाम कमाने के बाद वह अचानक फिल्मी दुनिया से गायब हो गईं। किसी को नहीं पता की वह अब कहा हैं। कहा जाता है कि जैस्मिन की खूबसूरती का अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम दीवाना हो गया था। इससे परेशान होकर जैस्मिन ने घर से निकलना बंद कर दिया था और जब बात उनके बस से बाहर हो गई तो वह विदेश चली गईं। वहीं 2017 में श्याम रामसे ने बताया था कि एक्ट्रेस खुद को लाइमलाइट से दूर रखना चाहती हैं और वह मुंबई में ही हैं। वहीं एक्टर हेमंत बिरजे ने बताया था कि जैस्मिन ने वीराना की सफलता के बाद शादी कर ली थी और विदेश चली गई थी।   

काजल किरण

काजल किरण जिनका असली नाम सुनीता कुलकर्णी था वह भी लापता हुए कलाकारों की लिस्ट में शामिल है। ऋषि कपूर की फिल्म 'हम किसी से कम नहीं' में काम करने वाली काजल कहां है ये किसी को नहीं पता। ऋषि कपूर ने उनके बारे में जानने की कोशिश की पर कुछ भी नहीं पता चल पाया।       

राज किरण 

1980 के दशक के मशहूर बॉलीवुड अभिनेता राज किरण महतानी ने कई बड़े सितारों के साथ काम किया है। कई हिट फिल्में देने के बाद जब उनकी फिल्में फ्लॉप हुई तो वह डिप्रेशन में चले गए। इसके बाद उन्हें पागलखाने में भर्ती कराया गया था और यहां से वह कहां लापता हो गए इस बारे में उनके परिवार को भी नहीं पता। बता दें कि राज किरण महतानी कि पत्नी ने दूसरी शादी कर ली है। उन्हें लेकर दावा किया गया कि वह अब न्यूयॉर्क में कैब चलाते हैं तो वहीं कुछ लोग कहते हैं कि वह अमेरिका के पागलखाने में है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!