Edited By Kamini,Updated: 24 May, 2024 01:09 PM

शिरोमणि अकाली दल द्वारा मुख्य चुनाव अधिकारी से शिकायत करने का समाचार सामने आया है।
पंजाब डेस्क : शिरोमणि अकाली दल द्वारा मुख्य चुनाव अधिकारी से शिकायत करने का समाचार सामने आया है। अकाली द्वारा बताया गया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बठिंडा से उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल की एडिट करके फोटो वायरल कर दी है। वारयर हो रही इस फोटो में हरसिमरत कौर बादल को डेरा सच्चा सौदा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की तस्वीर के साथ सम्मानित किया जा रहा है। जिसकी शिकायत मुख्य चुनाव अधिकारी को दी गई है।
शिरोमणि अकाली दल की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया है कि फेसबुक पर फोटो वायरल हुई है, जिसमें डेरा प्रमुख की तस्वीर हरसिमरत कौर बादल को सौंपी जा रही है। पार्टी ने कहा है कि यह फर्जी तस्वीर है, जिसे एडिट किया गया है। पार्टी ने आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर गहन जांच की मांग की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here