बस स्टैंड जाने के लिए ट्रेन से उतरा नशा तस्कर, चढ़़ा सी.आई.ए. के हत्थे

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 Sep, 2023 06:59 PM

drug smuggler got off the train to go to the bus stand cia boarded

नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के चलते थाना जीआरपी के सीआईए विंग की टीम ने एक नशा तस्कर को काबू कर लिया।

लुधियाना (गौतम) : नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के चलते थाना जीआरपी के सीआईए विंग की टीम ने एक नशा तस्कर को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी से 500 ग्राम अफीम बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने नशा तस्करी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान यूपी के जिला बरेली के गांव भमौर के रहने वाले संजू के रूप में की गई है। 

एसपी बलराम राणा ने बताया कि पुलिस टीम रेलवे स्टेशन के माल गोदाम में चैकिंग कर रही थी तो उक्त आरोपी ने पुलिस पार्टी को देख कर अपना रास्ता बदल लिया । शक होने पर पुलिस ने आरोपी के सामान की तलाशी ली तो आरोपी से 500 ग्राम अफीम बरामद की गई। शुरूआती पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह यूपी से अफीम सप्लाई करने के लिए आया था तो उसने फरीदकोट अफीम की सप्लाई देनी थी। जिसके लिए उसने लुधियाना से ट्रेन छोड़ कर बस स्टैंड से बस के जरिए फरीदकोट जाना था। वह माल गोदाम के रास्ते से रेलवे स्टेशन से बाहर जाना चाहता था। आरोपी ने बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता था और वहां से एक व्यक्ति ने उसे 10 हजार रुपए सप्लाई करने के लिए देने थे। जांच अफसर ने बताया कि मामले को लेकर जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ने फरीदकोट किस तस्कर को अफीम सप्लाई करनी थी। उसके संपर्कों को लेकर जांच की जा रही है।

इससे पहले 4 किलो अफीम के साथ पकड़े गए युवक व युवती को पुलिस ने इतवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया है । गौर है कि एलएलबी की छात्रा नेहा उर्फ सपना व नान-मेडिकल के स्टूडेंट सूरज को उस समय गिरफ्तार किया था जब वह मालगोदाम में शक्की हालातों में बैठे थे। आरोपियों ने बताया था कि उन्होंने लुधियाना में किसी व्यक्ति को अफीम सप्लाई करनी थी । मामले को लेकर पुलिस आगे भी आरोपियों की तलाश कर रही थी। जांच अधिकारी का कहना था कि कुछ सुराग मिले है, जिन्हें लेकर जांच की जा रही है । 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!