Jalandhar Bypoll: इस तारीख को जालंधर पहुंचेंगे दिल्ली CM केजरीवाल

Edited By Vatika,Updated: 02 May, 2023 08:54 AM

delhi cm kejriwal will reach jalandhar on this date

वहीं हर राजनीतिक दल द्वारा अपने-अपने उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए जोर लगाया जा रहा है। बात चाहे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की हो या कांग्रेस पार्टी, भाजपा या फिर अकाली दल-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार की।

जालंधरः आम आदमी पार्टी  के सयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 6 मई को जालंधर पहुंचेंगे। दरअसल, केजरीवाल जालंधर लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू के हक में  रोड शो और रैली करेंगे। बताया जा रहा है कि केजरीवाल  दो दिन जालंधर में चुनाव प्रचार करेंगे।

बता दें कि 10 मई को जालंधर लोकसभा उप चुनाव के लिए मतदान होने जा रहे है, जिसका नतीजा 13 मई को घोषित किया जाएगा। वहीं हर राजनीतिक दल द्वारा अपने-अपने उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए जोर लगाया जा रहा है। बात चाहे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की हो या कांग्रेस पार्टी, भाजपा या फिर अकाली दल-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार की।

आम आदमी पार्टी के लिए इस सीट पर चुनाव जीतना इसलिए भी प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है क्योंकि आम आदमी पार्टी पंजाब में सत्ताधारी पार्टी है तथा सत्ता में आने के बाद एक उपचुनाव वह हार चुकी है तथा जालंधर लोकसभा उपचुनाव आम आदमी पार्टी हार जाती है तो 2024 का चुनाव मैदान जीतना पार्टी के लिए बहुत मुश्किल हो जाएगा।
 

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!