Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Sep, 2023 09:52 PM

1993 के दिल्ली धमाके में उम्रकैद की सजा काट रहे आरोपी दविंदर पाल सिंह भुल्लर की मानसिक स्थिति ठीक न होने के चलते 8 हफ्ते की पैरोल दी गई है।
अमृतसर: 1993 के दिल्ली धमाके में उम्रकैद की सजा काट रहे आरोपी दविंदर पाल सिंह भुल्लर की मानसिक स्थिति ठीक न होने के चलते 8 हफ्ते की पैरोल दी गई है। फिलहाल दिल्ली धमाके का दोषी दविंदर पाल सिंह भुल्लर को अमृतसर के स्वामी विवेकानंद नशामुक्ति केंद्र में रखा गया है। माना जा रहा है कि यहां से छु़ट्टी मिलने के बाद भुल्लर पैरोल पूरी होने तक अमृतसर के रणजीत एवेन्यू में सी ब्लॉक स्थित अपने घर पर ही रहेगा।
जिक्रयोग्य है कि 1993 में हुए दिल्ली धमाकों के लिए जिम्मेदार मानते हुए पंजाब के अमृतसर जिले के गांव दयालपुर निवासी दविंदर पाल सिंह भुल्लर को 2011 में सजा-ए-मौत (फांसी) का हुक्म दिया गया था। बाद में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) और अन्य सिख संगठनों के प्रयासों के बाद सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई में देरी और स्वास्थ्य कारणों के चलते भुल्लर की फांसी को 2014 में उम्रकैद में बदल दिया गया। पहले वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से एक विशेष व्यवस्था के तहत 2015 में उसे अमृतसर जेल में शिफ्ट कर दिया गया। तब से यह वहीं सजा काट रहा है। दविंदर पाल सिंह भुल्लर उन 8 सिख बंदियों में से एक है, जिन्हें श्री गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के उपलक्ष्य में विशेष छूट देने का फैसला देश की सरकार कर चुकी है।