Edited By Vatika,Updated: 18 Apr, 2023 03:00 PM

मृतक के पिता का कहना है कि नशे की लत ने उनके परिवार को उजाड़ दिया है। पुलिस जिला बटाला के कस्बे घुमान के रहने वाले 22 वर्षीय नवजोत सिंह की लाश बटाला के पुलिस लाइन रोड पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिली।
गुरदासपुर : नशे की दलदल में फंस कर पंजाब की जवानी खत्म हो रही है। ऐसा ही एक मामला बटाला का सामने आया है, जहां एक परिवार के 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक के पिता का कहना है कि नशे की लत ने उनके परिवार को उजाड़ दिया है। पुलिस जिला बटाला के कस्बे घुमान के रहने वाले 22 वर्षीय नवजोत सिंह की लाश बटाला के पुलिस लाइन रोड पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिली।
जैसे ही परिवार को अपने बेटे की मौत की खबर मिली तो उन्होंने कहा कि उनका बेटा नशे की बलि चढ़ गया है। परिजनों के अनुसार नवजोत सिंह स्कूल के दिनों से ही नशे के दलदल में फंसा हुआ था और आज इसी नशे ने उसे जकड़ लिया। परिवार का कहना है कि कई बार पुलिस और नेताओं को नशे के बारे में अवगत कराया और कस्बे में बिक रहे नशीले पदार्थों पर नकेल कसने का आग्रह किया, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की।
उधर, नवजोत कल घर से बटाला जाने की बात कहकर निकला था। थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज कर शव का सिविल अस्पताल बटाला में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा।