इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर, दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: सिद्धू

Edited By Vaneet,Updated: 27 Sep, 2018 06:48 PM

corruption improvement trust against extreme culprits tough action sidhu

पंजाब में नगर निगमों में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ डंडा चलाने के बाद पंजाब के निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अब इंप्रूवमेंट ट्रस्ट कारूख कर लिया है...

जालंधर: पंजाब में नगर निगमों में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ डंडा चलाने के बाद पंजाब के निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अब इंप्रूवमेंट ट्रस्ट कारूख कर लिया है। सिद्धू गुरुवार को जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट कार्यालय में अचानक पहुंचे।

मंत्री के अचानक दफ्तर पहुंचने से एकदम अफरा-तफरी का माहौल बन गया। उन्होंने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट चेयरमैन के दफ्तर में बैठकर मुलाजिमों और अधिकारियों की खिंचाई करते हुए कहा कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट इस समय इतना घाटे में चल रहा है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार को लगाम लगाने के लिए हर प्रयास किए जाएंगे। 
PunjabKesari
उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान निकाय विभाग के अधिकारियों को सुधरने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्दी अधिकारियों और मुलाजिमों की सोच में बदलाव नहीं दिखाई दिया तो सभी को निलंबित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समय इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की हालत इतनी खराब हो गई है कि इसका दिवाला निकलने वाला है। सिद्धू ने कहा कि ट्रस्ट में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है। हालात यह बन चुके हैं कि बिना खसरा नंबरों की जमीनें भी अलाट करने का गोरखधंधा चलाया जा रहा है, जिसे बर्दाशत नहीं किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों से ट्रस्ट में लेखा परीक्षण नहीं हुआ जिसके कारण धन का दुरुपयोग किया गया और इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी कीमत से कम के भाव पर बहुत सारी जमीनें आवंटित करने के मामले भी सामने आ रहे हैं, जिनकी पड़ताल के बाद दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों और मुलाजिमों को सीधा घर का रास्ता दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंगाली के कागार पर पहुंचे ट्रस्ट को बचाने के लिए हर तरह के प्रयास किए जाएंगे तथा ट्रस्ट के इन हालातों के जिम्मेवार अधिकारियों को नहीं बखशा जाएगा। 
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने 94 मरला योजना के लिए पंजाब नेशनल बैंक से करोड़ों रूपए का कर्ज लिया था लेकिन कर्ज नहीं चुका पाने के चलते बैंक ने ट्रस्ट की संपत्तियों को जब्त कर लिया है जिसमें स्थानीय गुरू गोविंद सिंह स्टेडियम भी शामिल है। बैंक जब्त की गई संपत्तियों की नीलामी करने की तैयारी कर रहा है। नगर निगम जालंधर के अधिकारियों को भी सुधरने की नसीहत देते हुए सिद्धू ने कहा कि जालंधर नगर निगम में 122 करोड़ तथा अमृतसर नगर निगम में 225 करोड़ रुपए की घपलेबाजी का पता चला है, जिसकी छानबीन के बाद संबधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!