पंजाब में बड़ी आतंकवादी वारदात की साजिश नाकाम

Edited By Urmila,Updated: 22 Jan, 2022 10:38 AM

conspiracy to carry out major terrorist incident in punjab foiled

अपरबारी दोआब नहर में से 4 किलो आर.डी.एक्स, 2 हैंड ग्रेनेड, 1 लांचर, 9 इलेक्ट्रिक डैटोनेटर, 2 सैट टाइमर यंत्र बरामद करके पंजाब में एक बड़ी आतंकवादी घटना की साजिश को नाकाम...

दीनानगर/चंडीगढ़ (कपूर, रमनजीत): अपरबारी दोआब नहर में से 4 किलो आर.डी.एक्स, 2 हैंड ग्रेनेड, 1 लांचर, 9 इलेक्ट्रिक डैटोनेटर, 2 सैट टाइमर यंत्र बरामद करके पंजाब में एक बड़ी आतंकवादी घटना की साजिश को नाकाम करने में सफलता हासिल की गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार जिला पुलिस की तरफ से दीनानगर में अपरबारी दोआब नहर के नानोनंगल पुल के नजदीक एस.डी.आर.एफ. की मदद के साथ हथियारों और धमाकाखेज सामग्री की तलाशी मुहिम चलाई गई थी, जिसमें हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।

गुप्त सूचना के आधार पर दीनानगर नजज़दीक नानोनंगल पुल नजदीक जिला पुलिस की तरफ से तलाशी मुहिम शुरू की गई और पुलिस पार्टी की तरफ से कई घंटों की मशक्कत के बाद विस्फोटक सामग्री बरामद करने में सफलता हासिल की गई। बताने योग्य है कि इससे पहले भी दीनानगर में पुलिस को आर.डी.एक्स. की बड़ी खेप मिली थी।

PunjabKesari

सूत्रों अनुसार पुलिस को एक खुफिया एजेंसी से सूचना मिली थी कि नवांशहर में काबू किए गए आतंकवादी मलकीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह उर्फ बीरा निवासी गाजीपुर थाना पुराणाशाला जिला गुरदासपुर, जिसका मुख्य साजिशकर्ता उक्त आतंकवादी सुखप्रीत सिंह उर्फ भाई है। सुखप्रीत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी खराल थाना दीनानगर, तरनजीत सिंह उर्फ तन्नु पुत्र दलबीर सिंह निवासी लखनपाल थाना पुराणाशाला और सुखमीत सिंह उर्फ सुख भिखारीवाल पुत्र सुलक्खण सिंह निवासी भिखारीवाल थाना कलानौर, जोकि पंजाब की शांति भांग करना चाहते थे।

लखबीर सिंह पाकिस्तान और अन्य देशों में रह रहे भगौड़े गैंगस्टर अर्शदीप उर्फ अर्श भारत विरोधी गतिविधियों में सक्रिय हैं। इस काम के लिए उनको विदेश से पैसे, हथियार भी मिल रहे हैं, जिसको विदेश से हथियारों की खेप मलकीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह बीरा दोधी गाजीकोट थाना पुराणाशाला ने सुखप्रीत सिंह उर्फ सुख पुत्र प्रीतम सिंह निवासी खरल और मलकीत से प्राप्त की। इनकी गतिविधियां दीनानगर के साथ लगती अपारबारी दोआब नहर के साथ होती रहती हैं, यदि योजनाबद्ध तरीके से नाकाबंदी की जाए तो गोला-बारूद आदि को काबू किया जा सकता है और पंजाब में किसी संभावी बड़ी आतंकवादी साजिश को नाकाम किया जा सकता है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!