नया यूथ कांग्रेस अध्यक्ष लाने की तैयारी में कांग्रेस ,राजा वड़िंग ने इस्तीफे की खबर पर लगाया विराम

Edited By Sonia Goswami,Updated: 17 Apr, 2018 12:41 PM

congress ready to bring new all india youth congress president

गिदड़बाहा से एमएलए और राष्ट्रीय यूथ कांग्रेस के प्रधान राजा वड़िंग के इस्तीफे के चर्चा इन दिनों कांग्रेस हलकों में चल रही है

चंडीगढ़ः  गिदड़बाहा से एमएलए और राष्ट्रीय यूथ कांग्रेस के प्रधान राजा वड़िंग के इस्तीफे के चर्चा इन दिनों कांग्रेस हलकों में चल रही है और कहा जा रहा है कि राजा वड़िंग से इस्तीफा ले लिया गया है लेकिन जब इस विषय में राजा वडिंग से बातचीत की गई तो उन्होंने इस बात को नकार दिया। वड़िंग ने एक हिंदी अखबार (पंजाब केसरी नहीं) में उनके इस्तीफे को लेकर छापी खबर को झूठी और बेबुनियाद करार दिया है। 'पंजाब केसरी' के साथ बातचीत दौरान राजा वड़िंग ने कहा कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है और उन्होंने किसी को अपना इस्तीफा नहीं दिया। वड़िंग ने कहा कि यह खबर पैसे लेकर उन की साख को बिगाड़ने के लिए छापी गई है और वह इस अखबार खिलाफ कार्रवाई करेंगे। 

 

स्मरण रहे कि आज एक हिंदी अखबार में खबर लगी है कि यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा वड़िंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी आने वाले दिन में छिन सकती है और उनकी जगह नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जा रहे हैं। उसमें लिखा गया है कि  राजा वड़िंग से दस दिन पहले ही इस्तीफा ले लिया गया है और आने वाले दिनों में एक नए अध्यक्ष की घोषणा होने वाली है और जिसके लिए 4 नाम सामने आए हैं और उनमें से भी सीवी चांद रेड्डी नाम के शख्स का नाम सबसे आगे माना जा रहा है और वह साऊथ से यूथ कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं और उनकी नियुक्ति 2019 के चुनाव को देख कर ही की जाएगी। 

 

4 नामों पर चल रही चर्चा। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक जो चार नाम सामने आए हैं उनमें से अशोक चांदना जोकि राजस्थान से हैं एक बार एमएलए और एक बार एमपी का चुनाव लड़ चुके हैं और राजस्थान के यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं। दूसरा नाम केशव चंद यादव का सामने आ रहा है जोकि यूपी से हैं और यूथ कांग्रेस में महासचिव हैं वहीं दो नाम साऊथ से भी सामने आए हैं जिनमें से श्रीनिवास बी वी बेंगलुरू से हैं और आंध्र प्रदेश से सीवी चांद रेड्डी हैं और अब इस पर फैसला राहुल गांधी और अशोक गहलोत ने लेना है। 

 

 

वहीं उनके पक्ष में ट्वीट करते हुए कृष्ण आलवरु संयुक्त सचिव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने लिखा कि राष्ट्रीय यूथ कांग्रेस के प्रधान राजा वड़िंग IYC अध्यक्ष हैं वह हमारे लिए एक प्रेरणा है हमें उनपर गर्व है। उन्होंने भी इस्तीफे की खबरों को नकारते इसे निराधार बताया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!