फिर शादी करवाने जा रहे Commedy King कपिल शर्मा! पहचाने कौन है दुल्हन?

Edited By Vatika,Updated: 22 Apr, 2025 04:59 PM

comedy king kapil sharma is going to get married again

कपिल शर्मा दूल्हे के लिबास में नजर आ रहे हैं, जिससे फैंस के बीच हलचल मच गई है।

पंजाब डेस्कः टीवी के सबसे पॉप्युलर कॉमिडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के मेकर्स कपिल शर्मा  एक फिर सुर्खियों में है। दरअसल, कपिल एक फिर शादी करवाने जा रहे लेकिन असल जिंदगी में नहीं, बल्कि पर्दे पर। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ तस्वीरों और वीडियोज में कपिल शर्मा दूल्हे के लिबास में नजर आ रहे हैं, जिससे फैंस के बीच हलचल मच गई है।

PunjabKesari

हाल ही में कपिल ने ईस्टर पर अपनी आनी वाली फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ का पोस्टर जारी किया है, जोकि चर्चा का विषय बना हुआ है। पोस्टर में कपिल एक ईसाई शादी के लिए दुल्हन के साथ तैयार खड़े है। हालांकि  दुल्हन का चेहरा पूरी तरह दिखाया नहीं गया है लेकिन कपिल शानदार टक्सीडो पहने नजर आ रहे है।  फिल्म  के पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कपिल ने कैप्शन में लिखा, “आप सभी को ईस्टर की शुभकामनाएं।”

PunjabKesari

इससे पहले कपिल शर्मा ने बैसाखी के मौके पर पोस्टर शेयर किया था, जिसमें वह पंजाबी लिबास में दुल्हन के साथ पोज देते नजर आए। वहीं, रामनवमी के अवसर पर शेयर किए गए पोस्टर में कपिल शर्मा और अपनी दुल्हन के साथ मंडप में दिखाई दिए, दोनों हाथ जोड़कर प्रार्थना करते नजर आए। इस पोस्टर में दुल्हन के चेहरे को रहस्यमय रखा गया, जोकि शानदार शादी कॉमेडी होने का दावा कर रही है। इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है।  वहीं फिल्म में मनजोत सिंह भी हैं,फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है और निर्माण रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान ने वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के सहयोग से किया है। वहीं फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’का Part 1 साल 2015 में रिलीज हुआ था। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

98/1

10.5

Delhi Capitals

Lucknow Super Giants are 98 for 1 with 9.1 overs left

RR 9.33
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!