Edited By Paras Sanotra,Updated: 27 Jun, 2023 04:47 PM
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज अपने फेसबुक पेज पर लाइव हुए और जनता के साथ एक अहम जानकारी सांझी की।
पंजाब डेस्क: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज अपने फेसबुक पेज पर लाइव हुए और जनता के साथ एक अहम जानकारी सांझी की। उन्होंने इस लाइव के दौरान पक्के किए गए कच्चे अध्यापकों से संबंधित ज़रूरी जानकारी सांझी की। सी.एम. मान ने कहा कि लंबे समय से कच्चे अध्यापक पक्के होने की मांग कर रहे थे लेकिन पूर्व सरकारों ने उन्हें पक्का नहीं किया। उन्होंने कहा कि कच्चे अध्यापकों को पक्का करने की आधिकारिक नोटिफिकेशन छुट्टियों के बाद जारी कर दी जाएगी और जिन अध्यापकों की तनख्वाहें 3,500 रुपये थी उन्हें अब 15,000 रुपये प्रति माह तनख्वाह दी जाएगी।
इसी के साथ-साथ जो अध्यापक 6,000 रुपये तनख्वाह लेते थे उन्हें 18,000 रुपये प्रति माह तनख्वाह दी जाएगी और 9,500 रुपये तनख्वाह लेने वाले अध्यापकों को अब 20,500 रुपये प्रति माह; 10,250 रुपये वालों को अब 22,000 रुपये प्रति माह; 11,000 रुपये वालों को अब 23,500 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। इसी के साथ ETT/NTT कैटेगरी वाले अध्यापकों का वेतन 10,250 रुपये से बढ़ा कर 22,000 रुपये कर दिया गया है। एक बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने तनख्वाहों के भत्ते में भी पांच फीसदी की वृद्धि हर वर्ष करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि पहले अध्यापकों की छुट्टियों के पैसे काटे जाते थे लेकिन अब से छुट्टियों के पैसे नहीं काटे जाएंगे।
इसी के साथ-साथ महिलाओं को मैटरनिटी लीव भी दी जाएगी। नियमों के अनुसार रिटायरमेंट की उम्र 58 साल होगी यानि अध्यापक 58 साल तक नौकरी करने के योग्य होंगे। सी.एम. मान ने इस वक्त सभी अध्यापकों को बधाइयां भी दीं और कहा कि पिछली सरकारों के समय उनके साथ बहुत बुरा व्यवहार किया गया। अध्यापकों को बहुत समय पहले ही पक्का कर दिया जाना चाहिए था। साथ ही उन्होंने अध्यापकों के साथ हमदर्दी भी जताई और कहा कि उन्हें पिछली सरकारों के समय लाठीचार्ज सहना पड़ा, सर्दी-गर्मी में धरने देने पड़े लेकिन अब उन्हें किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
सी.एम. ने कहा कि हम 'लोगों की सरकार' हैं और उनका ध्यान रखना हमारी सरकार की ज़िम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि छुट्टियों के बाद सभी अध्यापकों को अपॉइंटमेंट लेटर जारी कर दिए जाएंगे। एक अहम बात बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर अध्यापकों को अपने भविष्य की ही चिंता रहेगी तो वे बच्चों का भविष्य कैसे बनाएंगे। उन्होंने कहा कि अब जब अध्यापक छुट्टियों से वापिस स्कूल लौटेंगे तो उनके चेहरों पर एक अलग तरह की रौनक होगी। उन्होंने कहा कि कानूनी अड़चनों की वजह से इस प्रक्रिया में कुछ देर हो सकती है लेकिन हमारी नीयत में कोई खोट नहीं है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here