बैसाखी पर CM मान ने पंजाबियों को दी बधाई, Tweet कर लिखी ये बात
Edited By Vatika,Updated: 14 Apr, 2023 10:11 AM

पंजाब वासियों को बैसाखी और खालसा साजना दिवस की बधाई दी गई।
चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पंजाब वासियों को बैसाखी और खालसा साजना दिवस की बधाई दी गई।

उन्होंने ट्वीट करते कहा," जाबिना जाति और रंग के भेदभाव के खालसा की स्थापना गुरु गोबिंद सिंह जी ने आनंदपुर साहिब की पवित्र भूमि पर की थी। खालसा सजना दिवस और बैसाखी के अवसर पर गुरु के चरणों में नमन करने वाली सभी सिख संगतों को बहुत-बहुत बधाई।
इसके साथ ही बी.आर.अंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें सलाम किया। अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा डॉ.भीम राव समाज के दबे-कुचले और पिछले वर्ग के लोगों की आवाज बने और समाज में जात-पात खत्म करके बराबर का सुनेहा दिया.. हमारे संविधान को रचने वाले डॉ.बी.आर.अंबेदकर जी की जयंती पर दिल से सलाम करते हैं।"