Edited By Vatika,Updated: 15 Aug, 2023 08:52 AM

अपनी जान की परवाह किए बिना देश को आजाद कराया
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। इस मौके पर ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी पूरे देश के लिए बहुत अहम रखती है, लेकिन पंजाब की धरती पर पैदा हुए लोगों के लिए आजादी के पैमाने अलग हैं।पंजाब ने सबसे पहले आजादी दिलाने में बहुत बड़ा योगदान दिया और उसके बाद अब हर दिन आजादी को कायम रखने में अपना योगदान दे रहे हैं.. चाहे बात किसान की हो या जवान की।
मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, "आज आजादी की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर मैं हमारे आजादी के नायकों, योद्धाओं और वीरांगनाओं को सलाम करता हूं, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना देश को आजाद कराया, साथ ही मैं देश के सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देता हूं। हंसता रहे मेरा भारत महान.. इंकलाब जिंदाबाद "।