Jalandhar में खुलेआम बिक रहे ''चिट्टा'', वायरल हो रहा हैरान कर देने वाला Video

Edited By Vatika,Updated: 31 Jul, 2023 12:03 PM

chitta being sold openly in jalandhar

पुलिस के हाथ खाली क्यों रहते हैं, शायद ही किसी पुलिस अधिकारी ने नहीं सोचा होगा?

नकोदर: आज पंजाब की स्थिति को देखकर स्पष्ट हो गया कि यह बहुत खराब हालात हैं। नशे को खत्म करने की कसमें खाकर सरकारें आईं और गईं, लेकिन सभी नशे को खत्म करने में विफल रही हैं। सरकारों के मंत्रियों ने लोगों को विश्वास में लेकर नशे, रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के वायदे किए थे, जो कभी पूरे नहीं हो सके। नकोदर सब डिविजन के थाना सदर के अंतर्गत आते गांव शंकर में पुलिस चौकी से महज कुछ ही दूरी पर खुलेआम बिक रहे ''चिट्टे'' (हैरोइन) की वायरल हो रही वीडियो की बात करें तो पता चलता है कि यह एक बहुत बड़ा रैकेट है, जिसे रोकना स्थानीय पुलिस के नियंत्रण से बाहर है। क्योंकि राजनीतिक प्रभाव और चंद कर्मचारियों की छत्रछाया के कारण प्रशासनिक अधिकारी चाहकर भी कुछ नहीं कर पाते।

पंजाब के मुख्यमंत्री और डी.जी.पी. ने नशाखोरी को खत्म करने के लिए अधिकारियों को सख्त आदेश दिए हैं। आम लोगों को आप सरकार से बहुत उम्मीदें हैं, लेकिन कुछ काली भेड़ें अधिकारियों को कुछ भी करने की इजाजत नहीं देती हैं। यदि शंकर के गांव को ''चिचटे की राजधानी'' कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। कुछ माह पहले पुलिस ने शंकर गांव में तस्करों को पकड़ने के लिए बड़ा अभियान चलाया था, पुलिस ने घर-घर की तलाशी ली, लेकिन गांव में तस्करों का कोई सुराग नहीं मिला। इससे साबित होता है कि दाल में कुछ भी काला नहीं है, पूरी की दाल ही काली है। पुलिस के हाथ खाली क्यों रहते हैं, शायद ही किसी पुलिस अधिकारी ने नहीं सोचा होगा?

''वीडियो में घर के बाहर खुलेआम ''चिट्टा'' बेच रही हैं महिलाएं
नकोदर
 के गांव शंकर में ''चिट्टा'' बेचने के अलग-अलग वीडियो में महिलाएं और एक युवक अपने घर के बाहर सड़क पर खड़े होकर खुलेआम दिनदहाड़े यह मोटरसाइकिल पर आने वाले युवाओं से पैसे लेकर ''चिट्टा'' बेच रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि कुछ कदम की दूरी पर पुलिस चौकी है, लेकिन ये लोग बेखौफ होकर नशे का कारोबार कर रहे हैं।

इन गांव में चल रहा है ''नशे'' का काला कारोबार
नकोदर
 सब-डिवीजन के अंतर्गत आने वाले गांव थबलके, चक कला, बजूहा, शंकर, माहूंवाल, उग्गी, सोहला, मलड़ी आदि गांवों के अलावा नकोदर शहर के कई मोहल्लों में नशे के तस्करों ने अपने पैर फैला रखे हैं, उनकी जड़ें बहुत मजबूत हैं। ड्रग्स माफिया युवा पीढ़ी को नशे की दलदल से मौत के मुंह में धकेल रहे हैं।

''चिट्टे'' के तस्करों ने इलाके में रखे हैं मुखबिर
लोगों
 के मुताबिक गांव और इलाके में ''चिट्टे'' के सौदागरों ने अपने मुखबिर लगा रखे हैं, जो पुलिस के मुखबिरों से कई गुना तेज हैं, जिनका विभाग में बैठे अपने सहकर्मियों से संपर्क रहता है। ये मुखबिर तस्करों को पल-पल की जानकारी देते हैं, लेकिन इसमें संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है कि इन तस्करों के पास प्रशासनिक अधिकारियों के बीच मुखबिर नहीं हैं। नेता ने कहा था कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर कुछ ही दिनों में पंजाब से नशा खत्म कर दिया जाएगा, लेकिन लोगों का कहना है कि अब नशा पहले से ज्यादा सप्लाई हो रहा है।

किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा: थानाध्यक्ष
गांव 
शंकर में खुलेआम बिक रहे नशे के वायरल हो रहे वीडियो के संबंध में जब सदर थाना प्रमुख गुरिंदरजीत सिंह ने कहा कि उन्होंने वीडियो देख लिया है। पुलिस द्वारा समय-समय पर उक्त नशा प्रभावित गांवों में छापेमारी करती है। हम किसी भी नशा तस्कर को बख्शेंगे नहीं।

 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!