स्कूल समारोह मासूम के लिए बना काल, बैलून पर निशाने लगाने वाली लगी गोली

Edited By swetha,Updated: 06 Dec, 2019 08:45 AM

child death in school function

एक बच्चे की बैलून पर निशाने लगाने वाली राइफल की गोली लगने से मौत हो गई।

बरनाला(ब्यूरो): एक बच्चे की बैलून पर निशाने लगाने वाली राइफल की गोली लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लाला लाजपत राय आर्य मॉडल स्कूल भदौड़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें बच्चों के मनोरंजन के लिए गन से बैलून पर निशाने लगाने वाले को भी स्कूल प्रबंधकों ने बुलाया हुआ था।

इसी दौरान स्कूल का एक छात्र गन में गोली डालकर बैलून पर निशाना लगा रहा था। तभी दूसरी कक्षा का छात्र जसवीर सिंह लाइन से भागकर एकदम निशाने वाली गन के आगे आ गया जिस कारण गन में लोड की गोली जसवीर सिंह (7) पुत्र बलकर्ण सिंह रिंकू की छाती में जा लगा। जसवीर सिंह की माता हरदीप कौर व चाचा लखबीर सिंह उसे रामपुरा फूल के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए। जहां 5 डाक्टरों की टीम ने जसवीर सिंह की फूड पाइप का ऑप्रेशन किया व फंसी गोली निकाली परंतु कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!