Edited By Vatika,Updated: 30 Jun, 2021 01:02 PM

लुधियाना के दवा विक्रेताओं की सभी दुकानें विशेष अवकाश हेतु
लुधियानाः लुधियाना के दवा विक्रेताओं की सभी दुकानें विशेष अवकाश हेतु 2, 3 और 4 जुलाई को बंद रहेंगी जबकि दवाओं की होलसेल मार्केट पिंडी स्ट्रीट 2 से 5 जुलाई तक बंद रहेगी ।
उक्त जानकारी लुधियाना रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख अमन आहूजा ने देते हुए बताया कि कोरोना के समय के दौरान शहरवासियों के लिए दवा विक्रेताओं ने दिन रात काम किया है। अब जबकि यह संक्रमण कम हुआ है तो दवा विक्रताओं को कुछ समय अपने परिवारों के साथ बिताने के लिए यह अवकाश घोषित किया जा रहा है ।
इस अवकाश से नर्सिंग होम्स ओर अस्पतालों को छूट दी गई है । उन्होंने बताया कि आपात स्थिति में अगर किसी को इस समय के दौरान दवा की जरूरत पड़ती है तो मोबाइल नंबर 98141 30339 पर किसी भी समय संपर्क किया जा सकता है ।