'चट मंगनी-पट विवाह' 5 दिनों में 'चट विवाह-पट तलाक' में बदला, हैरान कर देगा पूरा मामला

Edited By Urmila,Updated: 02 Oct, 2023 12:28 PM

chat mangani pat vivah  turns into  chat vivah pat talaq  in 5 days

अगर किसी को जल्दी शादी करनी हो तो अक्सर बड़े-बुजुर्गों को यह कहते सुना है।

लोहियां खास: अगर किसी को जल्दी शादी करनी हो तो अक्सर बड़े-बुजुर्गों को यह कहते सुना है कि 'चट मंगनी-पट विवाह' हो जाएगा, लेकिन अगर किसी का 'चट मंगनी-पट विवाह' हुआ हो तो 5वें दिन तलाक हो जाए तो क्या यह कहने पर मजबूर नहीं होना पड़ेगा कि 'चट विवाह-पट तलाक? जी हां! ऐसा ही कुछ हुआ है लोहियां सब-तहसील में जब 'नवविवाहित जोड़े' ने जिनकी शादी 24 सितंबर को हुई थी लेकिन 29 सितंबर को दोनों परिवारों की आपसी सहमति से मिलने से पहले ही अलग-अलग रहने का फैसला कर लिया है।

PunjabKesari

इस संबंध में सब-तहसील लोहियां में लिखे गए अपने हल्फिया बयान में बलजिंदर कौर धालीवाल बेटी जोगा सिंह धालीवाल निवासी नवां पिंड नैचां तहसील फिल्लौर जालंधर ने कहा कि उसके माता-पिता ने उसकी मर्जी के खिलाफ उसकी शादी की थी। इसलिए वह अपने ससुराल वालों के साथ नहीं रहना चाहती। इस मौके पर उनके साथ माता रानी, ​​गोराया के पार्षद हरमेश लाल, विचौलन जसवीर कौर भी मौजूद थे। इस संबंध में लड़के रणजीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह गांव बादशाहपुर (कपूरथला) निवासी गांव नल्ल तहसील शाहकोट (जालंधर) ने बताया कि वह विदेश में रहता है। शादी के पहले दिन से ही लड़की अन्य दोस्त होने के कारण उसे छोड़ने की जिद करने लगी।

इस पर उनके रिश्तेदारों ने काफी कोशिश की लेकिन लड़की नहीं मानी, जिसके चलते रिश्ता तोड़ने का हल्फिया बयान लिखना पड़ रहा है।  इस हलफनामे में दोनों पक्षों ने वादा किया है कि वे अपना अगला जीवन अकेले बिताएंगे। इस संबंध में उन्होंने कोर्ट के जरिए तलाक लेने का फैसला किया है। इस मौके पर लड़के के परिजन, उनके भाई मंजीत सिंह, अमरीक सिंह, बूटा सिंह, रणजीत सिंह, जीत सिंह और देस राज सा. सरपंच वाड़ा बुध सिंह भी उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!