CBSE का अहम फैसला: स्कूलों को वेबसाइट पर देनी होंगी फीस और अन्य जानकारियां

Edited By Tania pathak,Updated: 22 May, 2021 07:20 PM

cbse schools have to give fees and other information on the website

मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में लगभग 32 तरह की जानकारी अपलोड करनी होगी। आपको बता दें कि ये फैसला आने के बाद अभिवावकों में थोड़ी राहत देखने को मिल सकती है।

लुधियाना (विक्की): कोरोना वायरस के कारण पिछले कई महीनों से अभिवावकों और स्कूल प्रशासन के बीच तनातनी का माहौल है। बच्चों के परिजनों की तरफ से स्कूलों पर लूटने के बार-बार इल्जाम लगाए जा रहे है। ऐसे में स्कूलों को कड़ी आलोचना का सामना भी करना पड़ रहा है। लेकिन इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के स्कूलों को अब स्कूल के साथ साथ स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के सम्बन्ध में विभिन्न प्रकार की जानकारी अपनी वेबसाइट पर देनी होगी। 

इतना ही नहीं अब स्कूल को फीस की जानकारी के अलावा स्कूल का वार्षिक कैलेंडर भी देना होगा। मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में लगभग 32 तरह की जानकारी अपलोड करनी होगी। आपको बता दें कि ये फैसला आने के बाद अभिवावकों में थोड़ी राहत देखने को मिल सकती है। 

गौरतलब है कि पिछले साल से कोरोना वायरस के कारण बंद हुए स्कूलों की तरफ से फीसों की मांग के बाद अभिवावकों में भारी रोष देखने को मिला था। उनकी तरफ से कई स्कूलों के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया गया था। ऐसे में अब सीबीएसई का ये फॉईसला पारदर्शिता कायम करने में सहायक हो सकता है। 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!