नवजन्मे बच्चे को बेचने व खरीद करने का मामला जान उड़ जाएंगे होश, डॉक्टर सहित 6 नामजद

Edited By Urmila,Updated: 03 Mar, 2025 03:22 PM

case of selling and buying a newborn baby

थाना सिटी बंगा पुलिस द्वारा नवजन्मे बच्चे को बेचने एंव खरीद करने के लगे दोषों तहत बंगा के निजी अस्पताल के डाक्टर सहित 6 लोगो को नामजद कर मामला दर्ज करने का समाचार प्राप्त हुआ है।

बंगा : थाना सिटी बंगा पुलिस द्वारा नवजन्मे बच्चे को बेचने एंव खरीद करने के लगे दोषों तहत बंगा के निजी अस्पताल के डाक्टर सहित 6 लोगो को नामजद कर मामला दर्ज करने का समाचार प्राप्त हुआ है। सीनियर पुलिस कप्तान शहीद भगत सिंह नगर को दी अपनी शिकायत में सुखविंद्र कौर पुत्री सुच्चा राम निवासी गणेशपुर भारटा तहसील गढ़शंकर जिला होशियारपुर ने बताया कि वह 2 बहनें और 2 भाई है कि उसके छोटे भाई का नाम हरजिंदर सिंह है जिसकी शादी परमिंदर कौर पुत्री बलविंदर सिंह निवासी टूटो मजारा के साथ वर्ष 2021 में हुई थी।

उसने बताया कि शादी के पश्चात परमिंदर का भाई राजवीर और भाभी पूजा परमिंदर कौर को भड़काते रहे कि वह घर में लड़ाई झगड़ा करें, और परमिंदर को अपने पति से तलाक लेने के लिए उत्साहित करते थे एंव तलाक के बदले 7 लाख रुपए लेने की मांग करना चाहते थे जिस से तंग होकर परमिंदर कौर ने आपने भाई और भाभी एंव मां सुरिन्द्र कौर पर सीनियर पुलिस कप्तान होशियारपुर पास एक शिकायत दी।

उसने बताया अक्टूबर 2021 में उसकी भाभी परमिंदर ने बताया कि वह गर्भवती है और एक दिन उसकी मां सुरिन्द्र कौर, भाई राजवीर सिंह और भाभी पूजा पिता बलविंदर सिंह, बहन मनजीत कौर उर्फ वीनूं और उसका पति जतिन्द्र सिंह उर्फ जतिन गांव टूटो माजरा की पंचायत समेत उनके घर आए । उसने बताया जब वह पेशी दौरान चब्बेवाल गए तो पता चला कि परमिंदर कौर ने एक लड़के को जन्म दिया है, जिसकी खबर उनके परिवार को कोई नहीं दी गई। उसके बाद परमिंदर कौर ने एक शिकायत उसकी माता बलवीर कौर और भाई हरजिन्दर सिंह खिलाफ दी जिस पर माहलपुर पुलिस ने 498 ए तहत उन पर मामला दर्ज कर लिया।

उसने बताया कि जून 2023 में उनको पता चला कि परमिंदर कौर ने एक बच्चे को नही बल्कि 2 जोड़े बच्चों को जन्म दिया है  जिस संबंधी उनकी माता बलवीर कौर द्वारा एक शिकायत डी.एस.पी. गढ़शंकर को दी जिसमें उन्होंने बताया कि उनको अपने एक ही लड़के का पता है जब कि दूसरे लड़के के बारे में कुछ भी पता नही लग रहा और एक लड़के को उक्त निजी अस्पताल के डाक्टर की मिलीभगत के साथ और एक सोची समझी साजिश के तहत कुलजीत कौर उर्फ बोबी पत्नी सुदर्शन कुमार निवासी माहलपुर जरिए रविन्द्र सिंह पुत्र सरवन सिंह, सुरजीत कौर पत्नी रविन्द्र सिंह निवासी भटोलिया थाना हरियाणा जिला होशियारपुर को पैसे लेकर बेच दिया था।

मिली शिकायत पर करवाई जांच और लीगल राय लेने के बाद सीनियर पुलिस कप्तान ने थाना सिटी बंगा को उक्त मामले में शामिल निजी अस्पताल के डाक्टर समेत सुरिन्द्र कौर पत्नी बलविंदर सिंह, पूजा पत्नी राजवीर सिंह, राजवीर सिंह पुत्र बलविंदर सिंह, कुलजीत कौर पत्नी सुदर्शन कुमार, रविन्द्र सिंह पुत्र सरवन सिंह खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश जारी किए जिस पर बंगा सिटी पुलिस ने उक्त लोगो के खिलाफ आई.पी.सी. धारा 372,373 और 120 बी तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!