Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 Sep, 2023 11:13 PM

4 दिन से लापता टैक्सी चालक सतवीर सिंह का शव नरवाणा भाखड़ा नहर से मिला।
राजपुरा (निर्दोष/चावला) : 4 दिन से लापता टैक्सी चालक सतवीर सिंह का शव नरवाणा भाखड़ा नहर से मिला। सतवीर सिंह को बांधकर तेजधार हथियारों से हमला कर हत्या करने के बाद टैक्सी सहित नहर में फैंक दिया गया, इतना ही नही कार की पिछली सीट पर शव मिलने के अलावा तेजधार हथियार तक भी मिले हैं, जिससे साफ है कि बड़ी बेरहमी से हत्या की गई।
बताया जाता है कि एरोसिटी मोहाली पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करने के बाद अगली कार्रवाई शुरू कर दी। इस संबंधी मोहाली थाना के एस.एच.ओ. सर्बजीत सिंह चीमा ने बताया कि सतवीर सिंह की हत्या के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।