Punjab : भाखड़ा नहर में डूबे 16 वर्षीय युवक का शव बरामद, परिवार का हाल-बेहाल

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Mar, 2024 05:55 PM

body of 16 year old youth who drowned in bhakra canal recovered

एक सप्ताह पहले संदिग्धावस्था में भाखड़ा में डूबे 16 वर्षीय युवक का शव भाखड़ा की खनोरी हैड से बरामद होने पर पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल समाना लाया गया।

समाना  : एक सप्ताह पहले संदिग्धावस्था में भाखड़ा में डूबे 16 वर्षीय युवक का शव भाखड़ा की खनोरी हैड से बरामद होने पर पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल समाना लाया गया। मवीकलां पुलिस इंचार्ज सब-इंस्पैक्टर साहिब सिंह में बताया कि मृतक वंश (16) पुत्र वीरपाल सिंह निवासी लुधियाना द्वारा दर्ज करवाई शिकायत के अनुसार वंश अपने मित्र राजेंद्र सिंह निवासी गांव धनेठा के पास आया हुआ था। 28 फरवरी को वह अपने मित्र राजेंद्र व उसके आधा दर्जन मित्रों के साथ गांव धनेठा से गुजरती भाखड़ा नहर पर सैर करने चला गया जहां उसके मित्र नहर में नहाने लगे। मित्रों के अनुसार नहा कर बाहर आने के बाद तैरना न जानने के बावजूद नहर के बाहर खड़े वंश ने भाखड़ा नहर में छलांग लगा दी। मित्रों द्वारा कोशिश के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका तथा वह भाखड़ा नहर के तेज बहाव में भाखड़ा बहकर डूब गया।

यह भी पढ़ें-  रातों-रात Crorepati बनी पंजाब की महिला, एक झटके में पलटी किस्मत (Watch Video)

सूचना मिलने पर समाना पहुंचे मृतक के पिता द्वारा पुलिस अधिकारियों समक्ष पुत्र की मौत पर शंका जताए जाने पर पुलिस ने सिविल अस्पताल के तीन डॉक्टरों के पैनल से मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया और विसरा जांच हेतु लैब भेज दिया गया। अधिकारी के अनुसार पुलिस ने धारा 174 तहत कार्यवाई कर पोस्टमार्टम उपरांत मृतक का शव परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- CM मान का 'मिशन रोजगार', इन विभागों में उम्मीदवारों को बांटे नियुक्ति पत्र

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!