ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले हो जाएं सावधान, डी.सी. ने जारी किए ये आदेश

Edited By Sunita sarangal,Updated: 29 Apr, 2021 02:23 PM

black marketers of essential goods dc issued these orders

कोविड-19 महामारी के दौरान जमाखोरों और कालाबाजारियों की अब खैर नहीं क्योंकि डिप्टी कमिश्नर (डी.सी.) घनश्याम थोरी ने ऐलान किया......

जालंधर(चोपड़ा): कोविड-19 महामारी के दौरान जमाखोरों और कालाबाजारियों की अब खैर नहीं क्योंकि डिप्टी कमिश्नर (डी.सी.) घनश्याम थोरी ने ऐलान किया है कि जिले में आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वालों का जो व्यक्ति स्टिंग ऑप्रेशन करेगा वे उसे ईनाम के तौर पर 25000 रुपए मिलेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे स्टिंग ऑप्रेशन करके उनके द्वारा जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर डाल दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके। 

डी.सी. ने नेहरू गार्डन रोड पर फेयर डील एजैंसी के मालिक अश्वनी गोयल के 600 रुपए वाले ऑक्सीजन सिलैंडर को 18600 रुपए में बेचने के हुए स्टिंग आप्रेशन के उपरांत जिले की जनता को अपने व्हाट्सएप नंबर सार्वजनिक करते हुए अपील की कि जो भी दुकानदार, लैबोरेटरी, मैडीकल संस्थान या कोई अन्य व्यक्ति उनसे ऑक्सीजन सिलैंडर, रेमडेसिविर, टोसीलिजुमाब, आर.टी.-पी.सी.आर./आर.ए.टी. टैस्ट ओवरचार्जिंग करे उसका स्टिंग आप्रेशन करके उन्हें व्हाट्सएप करें ताकि जिला प्रशासन समाज में पनपी ऐसी काली भेड़ों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करके उन्हें सलाखों के पीछे डाल सके।

यह भी पढ़ें: पंजाब में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहली बार इतनी बड़ी संख्या में गई लोगों की जान

डिप्टी कमिश्नर ने लोगों से जमाखोरी करने वालों और कालाबाजारियों के ज्यादा से ज्यादा स्टिंग आप्रेशन करके वीडियो उन्हें व्हाट्सएप नंबरों 98889-81881 और 95017-99068 पर भेजने को कहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कालाबाजारी का स्टिंग ऑप्रेशन करने वाले व्यक्ति को 25000 रुपए नकद ईनाम भी दिया जाएगा। थोरी ने कहा कि कोरोना महामारी के निरंतर बढ़ते प्रकोप के दौरान बहुत से ऐसे गंभीर अवस्था में पहुंचे मरीज होते हैं जिन्हें जीवन रक्षक दवाओं व ऑक्सीजन की बेहद जरूरत होती है परंतु कुछ लोग कोरोना महामारी को मुनाफे का धंधा बनाकर लोगों को लूटने का काम कर रहे हैं जिन्हें कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ऐसी महामारी के दौर में सभी को चाहिए कि वे एकजुट होकर नि:स्वार्थ भावना से एक-दूसरे की मदद को आगे आएं ताकि हम करोना महामारी के साथ चल रही जंग को जीत कर अपने परिवारों, रिश्तेदारों, दोस्तों सहित शहरवासियों को कोविड-19 जैसे अदृश्य शत्रु से बचाया जा सके।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!