अमृतसर-दिल्ली नैशनल हाईवे के विस्तार के लिए श्वेत मलिक ने संसद में उठाई आवाज

Edited By Updated: 08 Apr, 2017 09:33 AM

bjp raised voice for parliament expansion of amritsar delhi national highway

अमृतसर से राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक ने आज संसद में ब्यास से अमृतसर तक  सिक्स लेन बनाने की मांग की।

अमृतसर  (कमल): अमृतसर से राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक ने आज संसद में ब्यास से अमृतसर तक  सिक्स लेन बनाने की मांग की। उन्होंने राज्य सभा में रोड नैटवर्क के मुद्दों पर आवाज उठाते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से पास किए गए नए अमृतसर-दिल्ली एक्सप्रैस हाईवे के कार्य को भी जल्द प्रारंभ करने की अपील की। 


श्री मलिक ने कहा कि भारत में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में विश्वस्तरीय सड़कें बन रही हैं और सड़क निर्माण की क्रांति आई है। पिछले समय में पंजाब में अकाली-भाजपा की सरकार के दौरान केंद्र सरकार के सहयोग से पंजाब में 65,000 कि.मी. का सड़क नैटवर्क बना। उन्होंने कहा कि वह नितिन गडकरी के आभारी हैं जिन्होंने दिल्ली से पानीपत के रोड पर 8 लेन का प्रोजैक्ट और आगे ब्यास तक सिक्स लेन का प्रोजैक्ट पास किया है।

 

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि ब्यास से अमृतसर तक की 4 लेन सड़क है लेकिन दिल्ली से ढिलवां तक 6 लेन सड़क  बन गई है। अत: ब्यास से अमृतसर तक भी सिक्स लेन को मंजूरी दी जाए ताकि ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिल सके। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!