विरोधी सुर होने लगे मुखर, BJP नेता ग्रेवाल ने टकसाली नेताओं की बुलई अहम बैठक

Edited By Vatika,Updated: 20 Sep, 2023 12:03 PM

bjp leader grewal called an important meeting of the mint leaders

अभी हाल ही में ये लोग पार्टी में आए हैं तथा साथ ही उन्हें जिम्मेदारियां दे दी गईं।

पंजाब डेस्कः सुनील जाखड़ की नई टीम के गठन के बाद प्रदेश में टकसाली भाजपा नेता रोष में आने लगे हैं। प्रदेश भाजपा के अहम चेहरे के तौर पर जाने जाते सुखमिंदर पाल सिंह ग्रेवाल ने तो बकायदा टकसाली नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुला ली है। 24 सितम्बर रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय चंडीगढ़ में यह बैठक बुलाई गई है। 

कहा जा रहा है कि इस बैठक में भाजपा के संगठन मंत्री एम. श्रीनिवासलु के समक्ष मुद्दा उठाया जाएगा। इस संबंध में सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल का कहना है कि जो सूची जारी हुई है, उसमें भाजपा के पुराने नेताओं को दरकिनार किया गया है। अग्रवाल समुदाय, जिनका योगदान भाजपा के लिए सदा ही रहा है, उन्हें दरकिनार कर दिया गया। कांग्रेस तथा बाहरी दलों से आए लोगों को सम्मान दिया गया, खासकर उन लोगों को तरजीह दी गई, जिन्हें भाजपा की सोच के बारे में कुछ पता ही नहीं है। अभी हाल ही में ये लोग पार्टी में आए हैं तथा साथ ही उन्हें जिम्मेदारियां दे दी गईं।

 ग्रेवाल ने तो यहां तक कह दिया कि कांग्रेस सरकार में करप्शन करके ई.डी., सी.बी.आई. व इन्कम टैक्स विभागों के डर से ये लोग भाजपा में आए थे और पार्टी में शैल्टर लिया था और उन्हें अहम जिम्मेदारियां दे दी गई। ग्रेवाल ने कहा कि शर्म आती है कि जब पंजाब विजीलैंस की तरफ से इन लोगों पर शिकंजा कसा जाता है और खबरों में लिखा होता है कि भाजपा नेता पकड़ा गया और बड़ी प्रापर्टी मिली। इससे पार्टी के पुराने टकसाली व मेहनत करके पार्टी को यहां तक पहुंचाने वाले लोगों को नामोशी का सामना करना पड़ता है। ग्रेवाल ने कहा कि भाजपा के कार्यालय को बनाने के लिए पार्टी के पुराने वर्कर ने घर -घर जाकर चंदा मांगा हुआ है और अब जब दफ्तर बनकर तैयार हो गया तो वह कांग्रेस से आए लोगों को सौंप दिया गया।

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!