रेल सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत, ये 10 ट्रेनें चलाने के लिए जारी हुए आदेश

Edited By Vatika,Updated: 08 Apr, 2021 10:20 AM

big relief for passengers traveling by train

इससे पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के  यात्रियों को रोजाना फायदा होगा।

जैतो(पराशर): उत्तर रेलवे ने 10 आरक्षित, सह-अनारक्षित विशेष रेलगाडिय़ां मेल व एक्सप्रैस के रूप में चलाने के आदेश जारी किए हैं। इससे पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के  यात्रियों को रोजाना फायदा होगा।

जो रेलगाडिय़ां चलाई जा रही हैं, उनमें ट्रेन संख्या 04702-04701 लालगढ़-अबोहर-बठिंडा-लालगढ़ विशेष प्रतिदिन 10 अप्रैल से लालगढ़ से और 12 अप्रैल को बठिंडा से प्रत्येक दिन चलेगी जबकि ट्रेन संख्या 04721-04722 जोधपुर-बठिंडा व अबोहर-जोधपुर, 04721 जोधपुर से 11 अप्रैल को प्रत्येक दिन व 04722 अबोहर से 10 अप्रैल को चलेगी। 04754 श्रीगंगानगर-बठिंडा 10 अप्रैल को चलेगी। 04753 बठिंडा 10 अप्रैल को श्रीगंगानगर के लिए रवाना होगी। ट्रेन संख्या 04756 श्रीगंगानगर से 10 अप्रैल को बठिंडा के लिए प्रत्येक दिन चलेगी जबकि ट्रेन संख्या 04755 बठिंडा-श्रीगंगानगर 11 अप्रैल से शुरू होगी। 

ट्रेन का ठहराव मोहनपुरा, फतुही, ओकी, हिंदूमलकोट, कोठा पक्की, बाकायनवाला, पंज कोसी, किलांवाली, अबोहर, बहावल बासी, पक्की, मलोट, फकरसर, गिद्दड़बाहा, बलुआना व बहमन दीवाना स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में होगा। ट्रेन संख्या 09749 सूरतगढ़-बठिंडा और 09750 बठिंडा-सूरतगढ़ 12 अप्रैल से प्रत्येक दिन चलेंगी। ट्रेन का ठहराव रंगमहल, अमरपुरा राठान, पीलीबंगा, डबली राठान, हनुमानगढ़, नवान, मानकसर, संगरिया, ढाबा, बिरन खेड़ा, मंडी डबवाली, पथराला, बगवाली, संगत व गुरुसर सैहनेवाला स्टेशनों पर होगा।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!