Edited By Urmila,Updated: 29 Jul, 2023 01:11 PM

पटियाला में मां-बेटे की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।
पंजाब डेस्क: पटियाला में मां-बेटे की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मां-बेटे की हत्या का आरोपी उनका रिश्तेदार ही निकला है। जानकारी मिली है कि मृतका के भांजे हरजीत सिंह काका ने हत्या की है। भांजे हरजीत सिंह ने विदेश जाने की चाहत में पैसों के लिए वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान जांच में जुटी पुलिस के हाथ कुछ सबूत भी लगे थे जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए यह हैरानीजनक सच सामने आया है। पुलिस ने आरोपी हरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
गत दिन उधम सिंह नगर में दोहरे हत्याकांड की वारदात सामने आई थी। जहां एक घर के बाथरूम में मां-बेटे की खून से लथपथ शव पड़े हुए मिलें। दोनों के शरीर पर कई घाव थे। मृतकों की पहचान जसवीर कौर (50) और उसका बेटे हरविंदर सिंह उर्फ जग्गी (27) के रूप में हुई थी। जब मृतका पति घर आया तो उसने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो दरवाजे को तोड़ कर जब अंदर जाकर देखा तो बाथरूम के पास दोनों मां-बेटे का शव पड़ा मिला था। दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई थी और गुरमुख सिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलते ही एस.पी सिटी सरफराज आलम, डी.एस.पी. सिटी-2 जसविंदर सिंह टिवाणा, सी.आई.ए. स्टाफ प्रभारी इंस्पेक्टर शमिंदर सिंह और त्रिपड़ी थाने के एसएचओ प्रदीप सिंह बाजवा मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम को भी मौके पर ही बुलाया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here