Edited By Urmila,Updated: 24 May, 2024 05:37 PM
![big gang war in punjab people scared after seeing the scene](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_5image_17_36_010035677fire-ll.jpg)
पटियाला के देवीगढ़ रोड स्थित नानकसर गुरुद्वारा साहिब के पास बीती रात गैंगवार हो गई।
पटियाला : पटियाला के देवीगढ़ रोड स्थित नानकसर गुरुद्वारा साहिब के पास बीती रात गैंगवार हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरप्रीत नाम का युवक फोर्ड आइकॉन गाड़ी से अपने गांव माजर लौट रहा था, जहां बाद में गाड़ी में आए कुछ हमलावरों ने पहले उसकी गाड़ी में टक्कर मारी और फिर उसे नीचे उतारकर हथौड़ों से उसकी गाड़ी को तोड़ना शुरू कर दिया साथ ही उसे हथौड़ों से पीटना शुरू कर दिया, यहीं नहीं जिस गाड़ी में हमलावर आए थे उसमें भी आग लग गई, जिसके बाद हमलावर अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। यह पूरा मंजर देख लोग सहम गए।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_36_244427732fire-1.jpg)
कार में इतनी भीषण आग लगी थी कि जिसने भी यह मंजर देखा वह हैरान रह गया। फिलहाल घायल युवक का नाम गुरप्रीत बताया जा रहा है, जो गांव मजार का रहने वाला है, जिसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है, जो फिलहाल राजिंदरा अस्पताल में भर्ती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here