लोकसभा में बोले भगवंत मान, कहा- मोदी नहीं, गुरु गोबिंद सिंह व भगत सिंह फकीर

Edited By Vaneet,Updated: 25 Jun, 2019 10:57 PM

संगरूर से आम आदमी पर्टी के लोकसभा सदस्य भगवंत मान ने संसद में अपनी पहली स्पीच के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जम...

नई दिल्ली/संगरूर(ब्यूरो, बेदी) : संगरूर से आम आदमी पर्टी के लोकसभा सदस्य भगवंत मान ने संसद में अपनी पहली स्पीच के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। संसद के कुछ सदस्यों द्वारा पी.एम. को फकीर और रहबर बताए जाने पर कटाक्ष करते हुए भगवंत मान ने कहा कि 10-10 लाख रुपए के सूट पहनने वाला रहबर नहीं होता और न ही बैंकों को लूटने वाले लोगों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखने से फकीरी होती है और न ही दो चुनाव जीत जाने पर कोई रहबर बन जाता है। फकीर वह होता है जो माछीवाड़े के जंगलों में कांटों की सेज में अपने परिवार का बलिदान करता है। भगवंत मान ने कहा कि पिछले 300 साल में गुरु गोङ्क्षबद सिंह और भगत सिंह नाम के दो ही फकीर हुए हैं जिन्होंने कोई चुनाव नहीं लड़ा लेकिन अपनी कौम को लीड किया। इस तरह से चुनाव जीतने वाले फकीरों से बचो क्योंकि ये आपके लिए भी खतरनाक हो जाएंगे। अकबर भी लगातार जीतता जा रहा था लेकिन वह पीछे आना भूल गया जब पीछे मुड़ा तो उसके पीछे सभी एकजुट हो गए थे। 

PunjabKesari

पंजाब में किसानों की समस्या पर बोलते हुए भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में पानी की समस्या गंभीर है जिसके कारण किसान खुदकुशी कर रहा है। पंजाब का जल स्तर लगातार नीचे गिरता जा रहा है और पंजाब बड़ी जल्दी रेगिस्तान में तबदील हो जाएगा और पंजाब को लेकर राष्ट्रपति के अभिभाषण में एक शब्द भी नहीं बोला गया। भगवंत मान ने कहा कि पंजाबी पहले फौज में भर्ती होने के लिए मशहूर थे लेकिन आज पंजाबी बेरोजगारी के मारे सऊदी अरब में जाकर लेबर का काम करने और केन्या में हमारे युवा बकरियां चराने को मजबूर हैं क्योंकि पंजाब में बेरोजगारी है तथा ट्रैवल एजैंट युवाओं को लूट रहे हैं। भगवंत मान ने कहा कि पंजाबियों ने जलियांवाला बाग में 100 साल पहले अंग्रेजों को बाहर निकालने की योजनाएं बनाईं लेकिन अब पंजाबी उन्हीं अंग्रेजों के पास जाने की योजनाएं बना रहे हैं। देश में गोरे अंग्रेज चले गए और काले अंग्रेज आ गए। भगवंत मान ने अपने हलके में बोरवैल में गिरकर मौत का शिकार हुए फतेहवीर सिंह का मामला भी संसद में उठाया और इस दौरान उन्होंने एन.डी.आर.एफ. की कार्यप्रणाली और टीम के पास मौजूद तकनीकी उपकरणों की कमी का मुद्दा भी उठाया। भगवंत ने कहा कि हम 120 फुट की गहराई से अपना बच्चा नहीं निकाल सकते लेकिन हम चांद पर जाने की बात करते हैं। भगवंत मान ने इस दौरान पंजाब की इंडस्ट्री को भी सुविधाएं दिए जाने का मुद्दा उठाया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!