भगवंत मान की कैप्टन-सुखबीर को 'लाइव डिबेट' की चुनौती

Edited By Tania pathak,Updated: 03 Oct, 2020 09:12 AM

bhagwant mann s challenge to captain sukhbir for  live debate

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के राज्य प्रधान भगवंत मान ने कांग्रेस और शिरोमणी अकाली दल को चुनौती देते कहा कि वह इन दोनों पार्टियाँ को तथ्यों समेत 5 सवाल पूछना चाहते हैं....

चंडीगढ़ (रमनजीत): आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के राज्य प्रधान भगवंत मान ने कांग्रेस और शिरोमणी अकाली दल को चुनौती देते कहा कि वह इन दोनों पार्टियाँ को तथ्यों समेत 5 सवाल पूछना चाहते हैं कि आज तक कैप्टन और बादलों की जोड़ी ने पंजाब की भलाई के लिए किया ही क्या है? इन सवालों के जवाब देने के लिए बेशक वह गूगल का सहारा ले, खजाने पर बोझ बने सलाहकारों की फौज से लिखवा ले, बड़े-बड़े रजिस्टर ले आए परन्तु अगर हिम्मत है तो अपने जवाब लाइव डिबेट में दे। मान ने कहा कि इसके साथ शर्तिया उस समय कैप्टन और बादलों का पंजाब विरोधी चेहरा जनतक हो जायेगा, जो आज धरने प्रदर्शन कर कर ख़ुद को किसान और पंजाब हितैषी कहलवाने की नाकाम कोशिशों कर रहे हैं।

राहुल गांधी किस मुंह के साथ पंजाब में करेगा रोड शो
भगवंत मान ने प्रैस कान्फ्रेंस को संबोधन करते कहा कि राहुल गांधी पंजाब आ रहा है और कांग्रेस पार्टी का यह कहना है कि राहुल गांधी पंजाब के किसानों के हितों का चौकीदारी के लिए पंजाब में रोड शो करेंगे। यहाँ यह सवाल खडा होता है कि राहुल गांधी कौन से मुँह के साथ पंजाब में रोड शो निकालेंगे क्योंकि जब संसद में खेती बिलों को लेकर बहस हो रही थी तो उस समय राहुल गांधी संसद में से ही ग़ैर-उपस्थित थे, जिस से स्पष्ट होता है कि राहुल गांधी के लिए किसान कोई मायने नहीं रखता। मान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के 51 संसद मैंबर लोकसभा में हैं और 40 संसद मैंबर राज सभा में हैं, इसके बावजूद भी कांग्रेस पार्टी खेती विरोधी काले कानूनों को के पास होने से नहीं रोक सकी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!