भगवंत मान ने हरसिमरत और कैप्टन को दी चुनौती

Edited By Vatika,Updated: 24 Mar, 2021 10:10 AM

bhagwant mann challenged harsimrat and captain

आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष सांसद भगवंत मान ने खाद्य उपभोक्ता और सार्वजनिक वितरण मामलों पर बनी संसद की स्थायी समिति

चंडीगढ़/नई दिल्ली(रमनजीत): आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष सांसद भगवंत मान ने खाद्य उपभोक्ता और सार्वजनिक वितरण मामलों पर बनी संसद की स्थायी समिति की कार्रवाई के मिनटों को सार्वजनिक किया और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को कैबिनेट मीटिंग और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को कृषि कानूनों पर बनी उच्च कमेटी में अपनी तरफ से दिए गए बयानों को सार्वजनिक करें।

मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी शिरोमणि अकाली दल व कांग्रेस की तरह दोगली राजनीति नहीं करती। दिल्ली में प्रैस कांफ्रैंस के दौरान भगवंत मान ने संसदीय समिति के सामने कृषि कानूनों के खिलाफ दिए बयान को मीडिया के समक्ष पेश किया और कहा कि विरोधी पार्टियां आम आदमी पार्टी के बारे में झूठ फैलाकर लोगों में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही हैं, ये उनकी सोची-समझी चाल है। उन्होंने कहा कि इस कानून के तहत रखा गया सरकार का प्रस्ताव गरीबी को और बढ़ा देगा। कानून में प्याज और टमाटर को आवश्यक वस्तुओं की सूची से हटाने के कारण गरीबों का जीवनयापन कठिन हो जाएगा। उन्होंने हरसिमरत कौर बादल को चुनौती दी कि वे 5 जून 2020 को हुई कैबिनेट मीटिंग की कार्रवाई को सार्वजनिक करें ताकि जनता को पता चल सके कि आखिर कैबिनेट मीटिंग में काले कानूनों पर उनकी क्या राय थी। क्योंकि उसी कैबिनेट मीटिंग के बाद ऑर्डिनैंस के जरिए इस काले कानूनों को लाया गया था। 
उन्होंने कहा कि हम किसानों के सेवक की तरह काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!