Edited By Urmila,Updated: 09 Feb, 2022 06:41 PM
गुरुद्वारा शहीदां समस्तीपुर जालंधर में समूह संत समाज की तरफ से जलसा किया गया है। संत समाज के प्रमुख बाबा हरनाम सिंह खालसा के नेतृत्व में यह सभा हो रही है। विधान सभा मतदान...
जालंधर (राहुल काला): गुरुद्वारा शहीदां समस्तीपुर जालंधर में समूह संत समाज की तरफ से जलसा किया गया है। संत समाज के प्रमुख बाबा हरनाम सिंह खालसा के नेतृत्व में यह सभा हो रही है। विधान सभा मतदान से पहले संत समाज की सभा पंजाब की राजनीति में बड़ी हलचल पैदा कर सकती है। इस जलसे में माझा, मालवा और दोआबा से संत समाज पहुंचे हुए है। समूह संत समाज की तरफ से किए गए जलसे में सर्वसम्मति के साथ यह फैसला किया गया कि आने वाले विधान सभा मतदान में शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी के गठजोड़ को हिमायत की जाएगी। इसकी जानकारी संत समाज के प्रमुख बाबा हरनाम सिंह खालसा की तरफ से दी गई है।
यह भी पढ़ेंः एक बार फिर माता वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचे नवजोत सिद्धू
बाबा हरनाम सिंह खालसा की तरफ से अकाली दल और बसपा उम्मीदवारों को वोटों डालने की अपील की है। बाबा हरनाम सिंह ने कहा कि दोनों गठजोड़ के उम्मीदवारों को जिताने के लिए जितना अधिक बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सके संत समाज उतना दिया जाएगा। बाबा हरनाम सिंह खालसा ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल की सरकार समय संत समाज के लिए जो कुछ भी अकाली दल ने किया, उसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ेंः सिद्धू की सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऐसी वीडियो, आप भी हो जाएंगे हैरान
बाबा हरनाम सिंह खालसा की तरफ से की गई अपील को पहुंचे हुए संत समाज ने जयकारे बोलकर स्वीकृत किया। हरनाम सिंह खालसा ने कहा कि 10 वर्षों बाद संत समाज की इतनी बड़ी सभा हुई है, जिसने अपने आप में आज एक इतिहास बना दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here