इमरान खान से पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की जान-माल की रक्षा का आश्वासन लिया जाए: सुखबीर

Edited By Vatika,Updated: 07 Jan, 2020 12:08 PM

assured of protecting the life and property of minorities in pakistan sukhbir

शिरोमणि अकाली दल ने आज विदेश मंत्री डा. जयशंकर से अनुरोध किया कि वह पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से यह विशेष आश्वासन लें

चंडीगढ़ (अश्वनी): शिरोमणि अकाली दल ने आज विदेश मंत्री डा. जयशंकर से अनुरोध किया कि वह पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से यह विशेष आश्वासन लें कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के जान-माल की रक्षा की जाएगी तथा सिखों पर नफरती हमला करने तथा ननकाना साहिब में गुरुद्वारा जन्म स्थान पर पत्थरबाजी करने वाले सभी दोषियों को गिरफ्तार करके सजा दी जाएगी।

आज यहां दिल्ली में विदेश मंत्री से मिलने वालों में अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ अकाली नेताओं के अलावा दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी तथा पटना साहिब कमेटी के प्रमुख भी शामिल थे।अकाली दल अध्यक्ष ने डा. जयशंकर से पाकिस्तान द्वारा अल्पसंख्यकों पर किए जा रहे अत्याचारों का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में भी उठाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि 2002 की जनगणना के समय पाकिस्तान में सिखों की आबादी 40 हजार थी, जो घटकर 5 हजार रह गई है। यह अपने आपमें जबरदस्ती धर्मांतरण का बहुत बड़ा सबूत है।

सुखबीर ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल के मैंबरों, जिनमें सांसद बलविंद्र सिंह भूंदड़, प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा तथा नरेश गुजराल के अलावा डी.एस.जी.एम.सी. अध्यक्ष मनजिंद्र सिंह सिरसा, तख्त पटना साहिब कमेटी के अध्यक्ष अवतार सिंह हित तथा हरमीत सिंह कालका शामिल थे ने विदेश मंत्री को यह भी बताया कि पाकिस्तान में इतने बुरे हालात हैं कि गुरुद्वारों की देखभाल कर रहे सिख भी सुरक्षित नहीं हैं। इस मुद्दे पर उच्च स्तर पर तत्काल हस्तक्षेप के लिए आग्रह करते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि यदि कोई भी गुरुद्वारा जन्म स्थन पर हमला कर सकता है तो पाकिस्तान में कोई अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं है। अकाली दल प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा कि यदि किसी भी अल्पसंख्यक को निशाना बनाया जाता है तो पाकिस्तान सरकार को तत्काल नोटिस लेकर अनुकरणीय कार्रवाई करने के लिए कहा जाना चाहिए।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!