आज पंजाब दौरे पर केजरीवाल, सरहदी जिले को मिलने जा रहा बड़ा तोहफा

Edited By Vatika,Updated: 02 Dec, 2023 10:22 AM

arvind kejriwal will come to punjab today

इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग अपने प्रिय नेताओं को सुनने और इन ऐतिहासिक पलों का गवाह बनने के लिए रैली में पहुंच रहे हैं.

गुरदासपुर: मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान के नेतृत्व में लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर द्वारा विकास क्रांति की ओर कदम बढ़ाए गए हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा 2 दिसंबर को लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर में 14.92 करोड़ रुपये की लागत से 6 एकड़ में बने बाबा बंदा सिंह बहादुर अंतरराज्यीय बस टर्मिनल और रेलवे अंडरपास का उद्घाटन करने के साथ लोकसभा हलके में  1854 करोड़ की लागत वाले अन्य विकास प्रोजेक्टों की शुरूआत भी की जा रही है।

इस मौके पर विधायक अमन शेर सिंह शेरी कलसी ने कहा कि आज 2 दिसंबर से मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर में विकास क्रांति की एक नई शुरुआत की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह सरहदी जिलां गुरदासपुर और पठानकोट के लिए एक ऐतिहासिक पल है। उन्होंने कहा कि इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग अपने प्रिय नेताओं को सुनने और इन ऐतिहासिक पलों का गवाह बनने के लिए रैली में पहुंच रहे हैं.

रैली के मद्देनेजर पुलिस ने डायवर्ट किया ट्रैफिक
 2 दिसम्बर को गुरदासपुर में होने वाली विकास क्रांति रैली के मद्देनजर लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने वैकल्पिक यातायात व्यवस्था की गई है। इस संबंध में एस.एस.पी. हरीश दायमा ने कहा कि अमृतसर से पठानकोट जाने वाले यातायात को बटाला में अमृतसर बाईपास के पास सैद मुबारक गांव से श्री हरगोबिंदपुर, मुकेरियां और टांडे की ओर मोड़ दिया गया है, अमृतसर से पठानकोट जाने वाले हल्के वाहनों को खुंडा बाईपास से सठयाली पुल वाया मुकेरियां से पठानकोट की ओर मोड़ दिया गया है, अमृतसर से गुरदासपुर तक जाने वाले हल्के वाहनों को बब्बरी बाईपास से नबीपुर से बहरामपुर वाया दीनानगर डायवर्ट किया गया है, पठानकोट से अमृतसर की तरफ जाने वाले हैवी ट्रैफिक को मलकपुर चौक से वाया मुकेरियां, टांडा, बटाला से अमृतसर को डायवर्ट किया गया है, पठानकोट से अमृतसर की तरफ जाने वाले हल्के वाहनों के ट्रैफिक को झंडे चक्क से पन्याड़ रोड वाया गुरदासपुर सिटी डायवर्ट किया गया है।इसी तरह होशियारपुर से गुरदासपुर हैवी ट्रैफिक को मुकेरियां से वाया पठानकोट डायवर्ट किया गया है, श्री हरगोबिन्दपुर से गुरदासपुर हैवी ट्रैफिक को घुमाण से बटाला डायवर्ट किया गया है, कलानौर से अमृतसर का हैवी ट्रैफिक बब्बरी बाईपास से अमृतसर डायवर्ट किया गया है, कलानौर से पठानकोट का हैवी ट्रैफिक हरदोछन्नी रोड से दीनानगर, पठानकोट डायवर्ट किया गया है, पठानकोट से गुरदासपुर हल्के वाहनों के ट्रैफिक को परमानंद, दीनानगर, बहरामपुर से बब्बरी बाईपास डायवर्ट किया गया है, एस.एस.पी. हरीश दायमा ने लोगों से अपील की कि वह रैली के मद्देनजर अन्य रूटों का इस्तेमाल करें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!