18वीं एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम का ऐलान

Edited By Des raj,Updated: 18 Jul, 2018 07:47 PM

announcement of indian team for 18th asian games

एक लंबे समय के बाद भारतीय साइकिलिस्ट्स एशियाई खेलों में अपना दम दिखाएंगे। साइक्लिंग फैडरेशन ऑफ इंडिया और इंडियन ओलंपिक भारतीय ओलंपिक संघ ने 18वीं एशियाई खेलों के लिए भारतीय साइक्लिंग टीम का ऐलान कर दिया है।

पटियाला(प्रतिभा विरदी) : एक लंबे समय के बाद भारतीय साइकिलिस्ट्स एशियाई खेलों में अपना दम दिखाएंगे। साइक्लिंग फैडरेशन ऑफ इंडिया और इंडियन ओलंपिक भारतीय ओलंपिक संघ ने 18वीं एशियाई खेलों के लिए भारतीय साइक्लिंग टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में मनजीत सिंह, रणजीत सिंह, मनोहर लाल, दिलावर, राज बती,  बाईक सिंह, राजबीर, अनिश्चित, डेबोरा, अलीना राजी, सोनाली चीनू, मनोरमा देवी, नारायण राजेश, ई चौबा देवी, मेघा देवी आदि शामिल हैं। 18 अगस्त से जर्काता में एशियाई खेल होने जा रहे हैं। 

इसे लेकर फैडरेशन के जनरल सैक्रेट्री ओंकार सिंह ने बताया कि एशियाई खेलं में काफी समय के बाद भारतीय साइक्लिंग टीम हिस्सा ले रही है। टीम में सभी साइकिलिस्ट्स पिछले समय में राष्ट्रमंडल खेलों, एशियन चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। इस बार भी उनसे और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। मौके पर साइक्लिंग टीम को परमिंदर सिंह ढींडसा प्रधान साइक्लिंग फैडरेशन ऑफ इंडिया, जगरूप सिंह जरखड़, नरिंदरपाल सिद्धू एआईजी फिरोजपुर, जिला खेल अफसर हरपिंदर सिंह, सुखजिंदर सिंह पटवरी, करनवीर सिद्धू, कोच अमनदीप सिंह, सतनाम सिंह मान, जगदीप सिंह काहलों, भारतीय रेलवे व अन्यों ने भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!