Edited By Kamini,Updated: 03 Feb, 2022 03:30 PM

भगवंत मान ने आज चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रैंस की। इस दौरान उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अपनी पार्टी छोड़ .........
चंडीगढ़ : भगवंत मान ने आज चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रैंस की। इस दौरान उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अपनी पार्टी छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। मान ने कहा कि 3 बार कैबिनेट में मंत्री रह चुके खरड़ के वरिष्ठ नेता जगमोहन सिंह कंग ने आज कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया और आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। उनके साथ उनके 2 बेटे अमरिंदर सिंह और यदविंदर सिंह, जो यूथ कांग्रेस पार्टी के सदस्य थे, ने भी आम आदमी पार्टी में उनके पिता के साथ हाथ मिलाया है।
कॉन्फ्रैंस को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने कहा कि कंग ने मोरिंडा, खरड़ और चमकौर साहिब से बड़ी संख्या में लोगों का विश्वास कायम किया है उन्हें यकीन है कि इस बार भी बड़ी संख्या में वोट हासिल करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ पंजाब मामलों के प्रभारी राघव चड्ढा, खरड़ से अनमोल गगन, पटियाला से के.के. सहगल और हरसुखविंदर सिंह बब्बी जो आज पार्टी में शामिल हुए हैं। इस अवसर पर बोलते हुए मान ने कहा कि कंग एक बहुत अनुभवी नेता है जो अपने निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी के लिए एक सीट जीतेंगे। उन्होंने चरणजीत चन्नी पर तंज कसते हुए कहा कि भंदौड़ से चन्नी की जमानत रद्द करके ही भेजेंगे।
कांग्रेस पर नाराजगी जताते हुए जगमोहन कंग ने कहा कि कांग्रेस ने उनकी पीठ में छुरा घोंपा है। उन्होंने कहा वह पिछले 50 साल से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं लेकिन इस बार शराब ठेकेदार टिंकू तहेड़ा को टिकट देकर चरणजीत सिंह चन्नी ने विश्वास तोड़ा है। कंग ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी में शामिल होकर बहुत खुश हैं और कांग्रेसको टक्कर देने के लिए तैयार हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here