पंजाब में अमृतधारी नौजवान पर हमला, पहले उतारी पगड़ी और फिर...

Edited By Urmila,Updated: 02 Mar, 2025 11:04 AM

amritdhari youth attacked in punjab

जिले के गांव रढ़ में अमृतधारी नौजवान की पगड़ी, केसों व ककारों की बेअदबी कर उसे जलील करने पर थाना जोगा की पुलिस ने 3 लोगों पर केस दर्ज किया।

मानसा : जिले के गांव रढ़ में अमृतधारी नौजवान की पगड़ी, केसों व ककारों की बेअदबी कर उसे जलील करने पर थाना जोगा की पुलिस ने 3 लोगों पर केस दर्ज किया। यह घटना किस तरह हुई, इसका कुछ पता नहीं चल सका, वहीं दूसरे पक्ष ने इसे आपसी झगड़ा बताया। गांव के नौजवान राजिंदर सिंह रुबी ने बताया कि वह शाम को गांव की एक दुकान पर समान लेने गया, इस दौरान गांव के कुछ व्यक्तियों ने उसे घेरते उस पर हमला कर दिया गया। उसकी पगड़ी उतारकर फैंक दी और उसके केस भी नोचे गए, जिसको लेकर नौजवानों में रोष है। पीड़ित ने बताया कि इस दौरान हमलावरों ने जाति सूचक शब्द भी बोले।

amritdhari youth

इस मामले को लेकर धरना भी दिया गया, जिसे पहुंचकर पुलिस ने शांत करवाया। थाना इंचार्ज जसप्रीत सिंह ने बताया कि इस मामले में परविंदर सिंह, बलदेव सिंह और यादविंदर सिंह वासी रढ़ के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दूसरी और बलदेव सिंह और यादविंदर सिंह ने इसे कुछ व्यक्तियों का आपसी झगड़ा बताते हुए कहा कि उनका इस मामले में कोई लेन-देने नहीं, उन्हें बिना वजह पार्टीबाजी करके निशाना बनाया जा रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!