लंबे समय से चल रही थी डंकी के रास्ते अमेरीका भेजने की खेल, कबूतरबाजों में भारी दहशत

Edited By Kalash,Updated: 15 Feb, 2025 02:51 PM

america via donkeys travel agents

पंजाब सरकार द्वारा सभी जिलों की पुलिस को दिए आदेशों के बाद जिस प्रकार 2-3 दिनों के दौरान इन युवकों से करोड़ों रुपए की रकम ऐंठने वाले 10 फर्जी ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ जिस तेजी से पुलिस ने कार्रवाई की है

कपूरथला (भूषण, महाजन): पिछले दिनों अमेरीका से डिपोर्ट होकर भारत पहुंचे 30 पंजाबी युवकों के मामले में पंजाब सरकार द्वारा सभी जिलों की पुलिस को दिए आदेशों के बाद जिस प्रकार 2-3 दिनों के दौरान इन युवकों से करोड़ों रुपए की रकम ऐंठने वाले 10 फर्जी ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ जिस तेजी से पुलिस ने कार्रवाई की है, उससे जहां कपूरथला जिला सहित पूरे प्रदेश में सक्रीय उन फर्जी ट्रैवल एजैंटों में दहशत फैल गई है जो लंबे समय से मैक्सिकों के रास्ते भोले-भाले युवकों को अमेरीका भेजने का झांसा देकर लाखों-करोड़ों रुपए की रकम हड़पने के लिए सुर्खियों में रहे हैं।

वहीं अब चंडीगढ़ पुलिस द्वारा फर्जी ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत बुधवार को कई इमीग्रेशन दफ्तरों की चैकिंग करने के साथ-साथ 2 फर्जी ट्रैवल एजैंटों की गिरफ्तारी ने भी इस दहशत को ओर भी बढ़ा दिया है। पिछले दिनों अमरीका से डिपोर्ट किए गए 104 भारतीयों में से 30 नौजवान पंजाब के विभिन्न जिलों से संबंधित निकले, उनको लेकर मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान ने जहां सभी जिलों के पुलिस कमिश्नरों तथा एस.एस.पी. रैंक के अधिकारियों को इन मासूम युवकों को गलत तरीके से अमेरीका भेजने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूलने वाले फर्जी ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ एक ही दिन में पूरी कार्रवाई को अंजाम देने के आदेश जारी किए गए थे।

वहीं ऐसे फर्जी ट्रैवल एजैंटों की धड़पकड़ के लिए ए.डी.जी.पी. प्रवीन सिन्हा की निगरानी में एक पांच सदस्या एस.आई.टी. का गठन किया गया था, जो सभी जिलों की पुलिस के साथ मिल कर ऐसे फर्जी ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ बड़ी मुहिम चलाएगी। पंजाब सरकार द्वारा जारी इन आदेशों के बाद लंबे समय से ऐसे फर्जी ट्रैवल एजैंटों में भारी दहशत देखने को मिली है, जो लंबे समय से कपूरथला जिले के विभिन्न क्षेत्रों विशेष तौर पर भुलत्थ, सुल्तानपुर लोधी, कपूरथला तथा फगवाड़ा के कसबों व ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय होकर भोले भाले नौजवानों को अमेरीका भेजने का झांसा देते थे, जो लंबे समय से अमेरीका में सैटल होने का सपना संजोय हुए थे।

लंबे समय से ऐसे फर्जी ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई न हो पाने के कारण ऐसे फर्जी ट्रैवल एजैंट सरेआम अपनी गैर-कानूनी गतिविधियों को अंजाम देकर विचौलियों की मदद से लाखों करोड़ों रुपए की रकम वसूल कर रहे थे। लेकिन इनके खिलाफ पुलिस को आई अधिकतर शिकायतों पर लंबे समय से कोई कार्यवाही न होने के कारण ऐसे फर्जी ट्रैवल एजैंटों में कोई डर भी देखा नहीं जा रहा था। लेकिन अब अमेरीका से आए युवकों की दुर्भाग्यपूर्ण स्वदेश वापसी ने पूरे पंजाब को हिला दिया है। वहीं अब लंबे समय से बेखौफ होकर गैर-कानूनी तरीके से अमरीका भेजने वाले इन फर्जी ट्रैवल एजैंटों में पहली बार इतना खौफ देखा जा रहा है।

अमेरीका भेजने के इस काले कारोबार में कई ऐसे लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने दफ्तर दक्षिणी अमरीका देखों, ग्वाटेमाला, मैक्सिको तथा अलस्लवाडोर में खोल रखे हैं तथा ऐसे फर्जी ट्रैवल एजैंट अपने अक्सर इन देशों में आते-जाते रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी लंबे समय से इनके खिलाफ कोई पुख्ता कार्रवाई न होने के कारण यह अपने घरों व कार्यालयों में सरेआम डंकी के रास्ते अमरीका भेजने का खेल चला रहे थे।

अब पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही इस सख्त मुहिम ने इन फर्जी ट्रैवल एजैंटों को जहां अपने ठिकानों से गायब होने के लिए मजबूर कर दिया है। वहीं फिलहाल उन्होंने आम लोगों से अपना सम्पर्क तोड़ लिया है। लेकिन आने वाले दिनों में अमरीका से बड़े स्तर पर अमेरीका से बड़े स्तर पर नौजवानों के डिपोर्ट होने को लेकर आ रही खबरों ने इन फर्जी ट्रैवल एजैंटों की नींद उड़ा दी है।

वहीं बताया जाता है कि इनमें से कई फर्जी ट्रैवल एजैंट ऐसे भी हैं जो पिछले 10 वर्षो के दौरान 100 से लेकर 150 तक की संख्या में नौजवानों को डंकी के रास्ते अमरीका भेज चुके हैं। लेकिन यदि इनके द्वारा भेजा गया कोई युवक वापस भी आ जाता था तो उससे यह अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर या उससे ली गई रकम का कुछ भाग वापस देकर उसे चुप्प करवा देते थे। लेकिन अब बदले कानूनों व सरकार के सख्त तेवरों ने ऐसे फर्जी ट्रैवल एजैंटों में डर का माहौल पैदा कर दिया है।

क्या कहते हैं एस.एस.पी.

इस संबंध में जब एस.एस.पी. गौरव तूरा से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि भोले-भाले नौजवानों को डंकी के रास्ते अमेरीका भेजने के नाम पर लाखों-करोड़ों रुपए की ठगने वाले फर्जी ट्रैवल एजैंटों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे फर्जी ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ आने वाली किसी भी शिकायत पर तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!