अकाली नेता दलजीत चीमा ने विरोधी पार्टियों पर साधा निशाना, दिया यह बयान

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 08 Dec, 2021 06:27 PM

akali leader daljit cheema targeted the opposition parties gave this statement

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की 10 दिसंबर की रैली को लेकर डा. दलजीत सिंह चीमा की तरफ से घाड़ इलाके के गांवों में मीटिंग की गई।

रूपनगर (विजय शर्मा): शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की 10 दिसंबर की रैली को लेकर डा. दलजीत सिंह चीमा की तरफ से घाड़ इलाके के गांवों में मीटिंग की गई। सुखबीर बादल की 10 दिसंबर की दाना मंडी रूपनगर में होने वाली रैली के संबंध में आज डा. दलजीत सिंह चीमा द्वारा इलाके के अलग-अलग गांवों मियांपुर, पंजोला, पंजोली, ठोना, पडी, मादपुर, सैफलपुर, पुरखाली, खेली और हिरदापुर आदि गांवों की एक सांझी मीटिंग जसवीर सिंह सरपंच के घर गांव बबानी में की गई।

मीटिंग को संबोधित करते डा. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के हलका इंचार्ज बरिन्दर सिंह ढिल्लों और आम आदमी पार्टी के विधायक घाड़ इलाके के विकास के लिए कोई एक काम भी नहीं करवा सके। उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों की कांग्रेस सरकार की कारगुजारी शून्य के बराबर है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के विधायक पर तंज कसते कहा कि उसने हलके के वोटरों के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक ने अपनी पार्टी छोड़ कर मौजूदा कांग्रेस पार्टी में सम्मिलन की थी परन्तु फिर भी हलके में किए एक ईंट भी नहीं लगवा सके। उन्होंने लोगों से अपील की कि आने वाले विधानसभा चुनावों में शिरोमणि अकाली दल-बहुजन समाज पार्टी गठजोड को वोटें डाल कर पंजाब के विकास के लिए सुखबीर सिंह बादल का साथ दें।

उन्होंने कहा कि 10 दिसंबर की सुखबीर सिंह बादल की होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी और पूरे हलके में इस रैली को लेकर भारी उत्साह है। इलाके से एक बड़ा काफिला इस रैली में शमूलियत करेगा। इस मौके अजमेर सिंह खेड़ा, गुरचरन सिंह सरपंच मियांपुर, जसपाल सिंह पूर्व सरपंच ठोना, गुरमीत सिंह ठोना, हरदेव सिंह पूर्व सरपंच पडी, मलकीत सिंह मादपुर, बेअंत सिंह सैंफलपुर, नेत्र सिंह पंजोली, सुरिन्दर सिंह प्रधान पंजोला, गुरपाल सिंह खेली, परम गुरों पुरखाली, मेवा सिंह बिन्दरख, जसवीर सिंह सनाना और गोलडी पुरखाली विशेष तौर पर उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!