Edited By Urmila,Updated: 13 May, 2023 02:04 PM

जालंधर उपचुनाव में राजनीतिक दलों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। हालिया रूझानों में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है।
जालंधर : जालंधर उपचुनाव में राजनीतिक दलों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। हालिया रूझानों में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है जबकि अकाली दल तीसरे और बीजेपी चौथे नंबर पर है। चुनाव आयोग के रूझानों से साफ हो रहा है कि इस बार भी अकाली दल को भारी हार का सामना करना पड़ेगा। आपको बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल और बसपा गठबंधन ने राज्य भर से 3 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि आम आदमी पार्टी ने भारी बहुमत के साथ 92 सीटों पर जीत हासिल की थी, कांग्रेस को 18 सीटों पर जीत मिली थी और बीजेपी 2 पर सिमट गई थी। इसी तरह संगरूर उपचुनाव में भी अकाली को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस बार भी शिरोमणि अकाली दल की हार होती दिख रही है।
प्रकाश सिंह बादल के निधन के कारण चुनाव प्रचार नहीं हो सका
शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक और 5 बार पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके प्रकाश सिंह बादल का निधन 25 अप्रैल 2023 को हुआ था। जिससे बादल परिवार सहित पूरी लीडरशिप दिवंगत प्रकाश सिंह बादल के अंतिम संस्कार में लगी हुई थी। अकाली दल जालंधर उपचुनाव के लिए प्रचार नहीं कर सका।
पढ़े-लिखे उम्मदीवार चुनने के बावजूद जीत हासिल नहीं हुई
शिरोमणि अकाली दल व बसपा गठबंधन जालंधर उपचुनाव के लिए नवांशहर से बंगा से विधायक डॉ. सुखविंदर कुमार सुखी को उम्मीदवार घोषित किया गया था। आपको बता दें कि सुखविंदर कुमार सुखी काफी पढ़े-लिखे हैं और वह एक डॉक्टर भी हैं जो अस्पताल में मरीजों का इलाज भी करते हैं। भले ही पार्टी ने इस बात को अहमियत दी, चुनाव प्रचार किया, लेकिन इस बार भी 'आप' की झोली में जीत पड़ी है जिससे अकाली दल को आने वाले समय में कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही पार्टी को पटरी पर लाने के लिए अकाली दल को मेहनत करने, अच्छे चेहरे लाने और यूथ अकाली दल को मजबूत करने की जरूरत है। इसके अलावा अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल को पार्टी की आंतरिक आवाज सुननी होगी और पार्टी के ढांचे में बड़े पैमाने पर बदलाव करने होंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here