Edited By Vatika,Updated: 09 Dec, 2020 09:34 AM

जालंधर -पठानकोट राष्ट्रीय मार्ग पर बिजली घर चौक नजदीक आज सुबह करीब 8 बजे भयानक हादसा हुआ, जिसमें 2 लोगों की मौत जबकि अन्य लोग घायल हो गए।
टांडा उड़मुड़ (परमजीत सिंह मोमी, वरिन्दर पंडित): जालंधर -पठानकोट राष्ट्रीय मार्ग पर बिजली घर चौक नजदीक आज सुबह करीब 8 बजे भयानक हादसा हुआ, जिसमें 2 लोगों की मौत जबकि अन्य लोग घायल हो गए।
यह हादसा सुबह उस समय हुआ, जब स्कूटी और इनोवा कार की आपस में ज़बरदस्त टक्कर हो गई। दिल्ली से जम्मू जा रही इनोवा कार ने स्कूटी सवारों को अपनी चपेट में ले लिया और जतिन्दर कुमार पुत्र निहाल सिंह निवासी वार्ड नंबर -2 बिजली घर कालोनी और सोढी पुत्र मुखत्यार सिंह निवासी तलवंडी सल्ला की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा इतना भयानक था कि स्कूटी सवार हवा में उछलकर घटनास्थल से दूर जा गिरा। वहीं टांडा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वाहनों को अपने कब्ज़े में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
