Edited By Vatika,Updated: 23 May, 2023 10:16 AM

इस दौरान नौजवान सोनू सिंह (24) निवासी नथाना की मौत हो गई
नथाना: गांव पूहला नजदीक नथाना-भुच्चो मुख्य सड़क पर हादसे में एक नौजवान की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप में घायल हो गया।
जानकारी अनुसार उक्त नौजवान हांडा सिटी कार पर अपने रिश्तेदार को रेलवे स्टेशन बठिंडा में छोड़कर वापस लौट रहे थे । इस दौरान उनकी कार अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस दौरान नौजवान सोनू सिंह (24) निवासी नथाना की मौत हो गई जबकि दूसरा नौजवान राजू सिंह निवासी नथाना गंभीर रूप में घायल हो गया। जो सरकारी अस्पताल नथाना में उपचाराधीन है।