Edited By Subhash Kapoor,Updated: 14 Apr, 2025 05:30 PM

पटियाला में एक आरोपी द्वारा पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की गई है।
पटियाला : पटियाला में पेशी के लिए कोर्ट लाए गए एक आरोपी द्वारा चकमा देने की कोशिश की गई है। बताया जा रहा है कि पटियाला में कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए एक आरोपी ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश में तीसरी मंजिल से छलाग लगा दी। आरोपी की पहचान रवि कुमार के रूप में हुई है, जिसे पटियाला पुलिस द्वारा आज कोर्ट में पेश किया जाना था, लेकिन पेशी से पहले ही आरोपी ने कोर्ट कांपलैक्स की तीसरी मंजिल से छलाग लगा दी। इस दौरान आरोपी को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद उसे पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल दाखिल करवाया गया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाना था, लेकिन इस दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की और बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से छलाग लगा दी। आरोपी ने जैसे ही छलांग लगाई, पुलिस ने उसे तुरन्त काबू कर लिया। आरोपी नशे का आदी है और पहले भी हिमाचल और पंजाब में कई मामले दर्ज हैं।