नहरों से 2 शव बरामद; नहीं हुई पहचान

Edited By Des raj,Updated: 18 Aug, 2018 10:30 PM

2 bodies recovered from canals not recognized

अबोहर-हनुमानगढ़ मार्ग के बाईपास से गुजरती मलूकपुरा माइनर में आज सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। पुलिस ने समाज सेवी संस्था नर सेवा नारायण सेवा समिति सदस्यों ने पुलिस के सहयोग से शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

अबोहर (भारद्वाज): अबोहर-हनुमानगढ़ मार्ग के बाईपास से गुजरती मलूकपुरा माइनर में आज सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। पुलिस ने समाज सेवी संस्था नर सेवा नारायण सेवा समिति सदस्यों ने पुलिस के सहयोग से शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।  समिति सेवादार राजू चराया ने बताया कि शनिवार सुबह उन्हें हनुमानगढ़ रोड पर चाय का खोखा लगाने वाले उनके एक सहयोगी शेरा ने सूचना दी कि इस मार्ग से गुजरती मलूकपुरा माइनर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव अटका हुआ है, जिस पर वह अपने सहयोगियों बिट्टू नरूला व जगदेव बराड़ सहित मौके पर पहुंचे और थाना नंबर 2 की पुलिस को सूचित किया। इसके बाद थाना प्रभारी चंद्रशेखर अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे, जिनकी मौजूदगी में उन्होंने मृतक के शव को नहर से बाहर निकाला और पहचान व पोस्टमार्टम हेतु सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। राजू चराया ने बताया कि मृतक के एक पांव में काले रंग का धागा बंधा हुआ है और उसने काले रंग की कैपरी व लाल रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है, जिसकी आयु करीब 25 से 30 वर्ष है और मृतक का शव करीब 2 दिन पुराना है। 

फाजिल्का (लीलाधर): फाजिल्का उपमंडल के गांव थेह कलंदर में स्थित रेलवे स्टेशन के निकट रेल लाइनों के नीचे से गुजरने वाली नहर में से अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। रेलवे पुलिस चौकी के ए.एस.आई. छिन्द्रपाल सिंह ने बताया कि गत दोपहर लगभग 2.15 बजे उन्हें गांव थेह कलंदर में स्थित रेलवे स्टेशन के निकट स्थित गेटमैन ने फोन पर बताया कि स्टेशन के निकट रेल लाइनों के नीचे से गुजरने वाली नहर के पुल पर अज्ञात व्यक्ति का शव फंसा हुआ है। समाचार मिलने पर रेलवे पुलिस कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद उक्त व्यक्ति का शव रेल लाइनों के नीचे नहर में से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के पोस्टमाटम रूम में रखवाया गया। उन्होंने बताया कि लगभग 45 वर्षीय उक्त मृतक व्यक्ति ने क्रीम रंग की कमीज व पायजामा पहना हुआ है और शव के कई दिनों से पानी में रहने के कारण जानवरों ने उसके शरीर के कई अंग खाए हुए थे। रेलवे पुलिस ने धारा 174 के अंतर्गत कार्रवाई की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!