जेल में फेंक रहे थे ये सामान, पुलिस ने मौके पर से किए 2 गिरफ्तार

Edited By Sunita sarangal,Updated: 26 May, 2023 12:01 PM

2 arrested with heroin

जानकारी देते हुए डी.एस.पी. सिटी फिरोजपुर श्री सुरेंद्र बंसल ने बताया कि सब इंस्पेक्टर परमजीत कौर के नेतृत्व में जब थाना सिटी की पुलिस.....

फिरोजपुर(कुमार): केंद्रीय जेल फिरोजपुर के अंदर शरारती तत्वों द्वारा बाहर से गेंद और पैकटों में बंद करके मोबाइल फोन और नशीले पदार्थ फेंके जा रहे थे। ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए फिरोजपुर पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग शुरू की गई। इसके चलते इस बार थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने नशीला पाउडर बंद कर के गेंद फैंकने वाले 2 युवाओं को सब इंस्पेक्टर परमजीत कौर के नेतृत्व में गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी देते हुए डी.एस.पी. सिटी फिरोजपुर श्री सुरेंद्र बंसल ने बताया कि सब इंस्पेक्टर परमजीत कौर के नेतृत्व में जब थाना सिटी की पुलिस गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए केंद्रीय जेल फिरोजपुर की बैकसाइड पर पहुंची तो उन्हें 2 संदिग्ध युवक और एक मोटरसाइकिल जेल की दीवार के साथ खड़ा दिखाई दिया जिनमें से एक युवक ने जेल के अंदर कोई वजनदार वस्तु फैंकी और जैसे ही दूसरा युवक भी जब कोई चीज जेल के अंदर फेंकने लगा तो पुलिस पार्टी द्वारा उन्हें ललकारा गया। उस नौजवान के हाथ में पकड़ी हुई गेंद नीचे गिर पड़ी और दोनों युवक वहां से भाग निकले जिनको पुलिस पार्टी द्वारा काबू किया गया।

पूछताछ करने पर उन्होंने पुलिस को अपना नाम नरेंद्र सिंह नंदू वासी गांव मत्तड हिठाड और शविंदर सिंह वासी गांव पनगोटा जिला तरनतारन बताया। पुलिस ने जब उनके हाथ से गिरा गेंद खोलकर देखा तो उसमें से 50 ग्राम नशीला पाउडर पाउडर बरामद हुआ। डी.एस.पी. बंसल ने बताया कि पुलिस द्वारा दोनों युवाओं, गेंद और मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया गया है। थाना सिटी फिरोजपुर में नरेंद्र सिंह, शविंदर सिंह और हवालाती गुरप्रीत सिंह बब्बू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 

दूसरी ओर फिरोजपुर जेल के सहायक सुपरडेंट रिशवपाल गोयल ने पुलिस को भेजे लिखती पत्र में बताया कि जब उन्होंने कर्मचारियों को साथ लेकर पुरानी बैरक की अचानक तलाशी ली तो बैरक नंबर एक में से एक नीले रंग का सैमसंग मोबाइल फोन बरामद हुआ और इसके बाद टावर नंबर 8 के पास भूरे रंग की टेप में लपेटे हुए 5 पैकेट बरामद हुए जिनमें से 6 सिगरेट की डिबिया, 19 बंडल बिड़ियां और 30 पैकेट जर्दा बरामद हुआ। यह जानकारी देते हुए ए.एस.आई. गुरमेल सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा इस बरामदगी को लेकर थाना सिटी फिरोजपुर में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Related Story

Trending Topics

Test Innings
Australia

469/10

4

India

296/10

Australia lead India by 296 runs with 6 wickets remaining

RR 3.87
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!