इस वर्ष स्टाम्प ड्यूटी से 1922 करोड़ रुपए एकत्रित : विनी महाजन

Edited By Punjab Kesari,Updated: 10 Mar, 2018 11:05 AM

1922 crores collected from stamp duty this year vinni mahajan

पंजाब राज्य में पिछले साल के मुकाबले इस साल स्टाम्प ड्यूटी व रजिस्ट्रेशन फीस में भारी वृद्धि दर्ज की गई है

 रूपनगर (विजय): पंजाब राज्य में पिछले साल के मुकाबले इस साल स्टाम्प ड्यूटी व रजिस्ट्रेशन फीस में भारी वृद्धि दर्ज की गई है और यह वृद्धि अभी भी जारी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव व फाइनांशियल कमिश्नर रैवेन्यू विनी महाजन ने बताया कि पिछले वर्ष 28 फरवरी तक1843 करोड़ रुपए स्टाम्प ड्यूटी व रजिस्ट्रेशन फीस से एकत्रित हुए थे, जबकि इस वर्ष 28 फरवरी तक ये बढ़कर 1922 करोड़ रुपए हो गए हैं और यह वृद्धि आगे भी जारी है।


उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 1 अप्रैल 2017 से लेकर 28 फरवरी 2018 तक जिलेवार ब्यौरे में अमृतसर 29.11 करोड़, बरनाला 7.39 करोड़, बङ्क्षठडा 18.08 करोड़, चंडीगढ़ 1562.98 करोड़, फरीदकोट 7.50 करोड़, फतेहगढ़ साहिब 8.53 करोड़, फिरोजपुर 21.83 करोड़, गुरदासपुर 23.14 करोड़, होशियारपुर 18.61 करोड़, जालंधर 31.10 करोड़, कपूरथला 10.65 करोड़, लुधियाना 59.31 करोड़, मानसा 10.73 करोड़, मोगा 10.59 करोड़, मोहाली 26.62 करोड़, मुक्तसर 10.77 करोड़, पटियाला 22.32 करोड़, रूपनगर 7.79 करोड़, नवांशहर 6.56 करोड़, संगरूर 18.86 करोड़, तरनतारन 9.91 करोड़ समेत कुल 1922 करोड़ एकत्रित हुए हैं। 


उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जमीनों के डी.सी. रेट में कमी करके लोगों व किसानों को राहत दी गई है और इसके साथ ही सरकार ने इस प्रकार के कदम उठाए, जिससे रियल एस्टेट तथा भवन निर्माण के कार्य में वृद्धि हुई और लोगों ने अब दोबारा जमीनें व फ्लैट खरीदने शुरू कर दिए हैं। विनी महाजन ने कहा कि सरकार अवैध कालोनियों को नियमित करने के लिए एक विशेष योजना ला रही है, जोकि पंजाब कैबिनेट के विचाराधीन है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!