रेल यात्रियों के लिए अहम खबर, कोहरे के कारण यह Trains रहेंगी रद्द

Edited By Vaneet,Updated: 13 Dec, 2018 08:50 AM

100 trains canceled due to fog

कोहरे के आगमन से पूर्व ही रेलवे पूरी तरह से थर्रा गया है और बेबसी के शिकार रेलवे ने हर साल की तरह इस साल भी अप त...

फिरोजपुर(आनंद, मल्होत्रा): कोहरे के आगमन से पूर्व ही रेलवे पूरी तरह से थर्रा गया है और बेबसी के शिकार रेलवे ने हर साल की तरह इस साल भी अप तथा डाऊन की करीब 100 से ज्यादा प्रमुख ट्रेनों को रद्द करते हुए श्रीगंगनगर-हावड़ा उघान आभा समेत कई ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया है और जिन सैंकड़ों ट्रेनों को रद्द किया गया है उसके कारण दिसंबर से लेकर फरवरी के 3 महीनों तक रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

जानकारी के मुताबिक जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें बठिंडा-जम्मूतवी (14501 ,14502), अमृतसर-गोरखपुर (22424, 22423),चंडीगढ़-अमृतसर (12241, 12421), वाराणसी-गोंडा (14213, 14214), नई दिल्ली-रोहतक (14323, 4324), अमृतसर-लालकुंआ (14616 14615), अंबाला-वाराणसी (14524, 14523), चंडीगढ़-प्रयाग (14218, 14217), सहरसा-अमृतसर (15210, 15209), हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रैस (12331, 12332), हावड़ा-अमृतसर (13006 13005), कोलकाता-जम्मूतवी (13152, 13151), कटिहार-दिल्ली (15705, 15706), जैसी कई ट्रेनों समेत करीब 90 से ज्यादा अप तथा डाऊन की करीब 100 से ज्यादा ट्रेनों को उनकी कुछ अवधि के लिए रद्द किया गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!